ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरे जंगल को काटने के खिलाफ मुंबईकर, आम-खास सबने बनाई ह्यूमन चेन

सड़क से सोशल मीडिया तक, आरे जंगल के काटे जाने का विरोध कर रहे हैं लोग

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में हजारों लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिन्हें बॉलीवुड सितारों का भी साथ मिला है. ये लोग बीएमसी के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं, जिसमें उसने एक मेट्रो कारशेड के लिए करीब 2700 से ज्यादा पेड़ों को काटने का आदेश दिया गया है. इस आदेश के बाद से ही मुंबईकर इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. रविवार, 1 सितंबर को करीब 1,500 लोगों ने इस फैसले के खिलाफ ह्यूमन चेन बनाकर विरोध प्रदर्शन किया.

बारिश के बीच कई लोग आरे जंगल को बचाने के लिए आगे आए. करीब 3 किलोमीटर लंबी इस ह्यूमन चेन में लोगों ने हाथ में बैनर-पोस्टर लिए बीएमसी की ट्री अथॉरिटी से पेड़ों के नहीं काटने की अपील की.

  • 01/04
    (फोटो: ट्विटर/@tanmay_shinde99)
  • 02/04
    (फोटो: ट्विटर/@tanmay_shinde99)
  • 03/04
    (फोटो: ट्विटर/@tanmay_shinde99)
  • 04/04
    (फोटो: ट्विटर/@tanmay_shinde99)

सड़क से सोशल मीडिया तक, जमकर सपोर्ट

इस कैंपेन को न सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं सड़क पर भी जमकर सपोर्ट मिल रहा है. एक तरफ आम मुंबईकर के अलावा दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु जैसे शहरों के लोग भी इस कैंपेन के समर्थन में जमकर पोस्ट कर रहे हैं.

दिया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेट्रो के खिलाफ नहीं हूं. इसे बनाइए, लेकिन पर्यावरण से छेड़छाड़ की शर्त पर नहीं. कारशेड का कोई विकल्प होगा. इसे ज्यादा वक्त लग सकता है लेकिन बेहतर होगा. आरे जंगलों को काटना बंद कीजिए.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस कैंपेन ने ये भी साफ कर दिया है कि अगर किसी सही कारण के लिए किसी कैंपेन को सही तरह से ऑर्गेनाइज किया जाए तो वो मुहिम काफी लोकप्रियता हासिल कर सकता है. शुरुआत में तो इस कैंपेन से सिर्फ आम लोग ही जुड़े, लेकिन धीरे-धीरे बॉलीवुड सेलेब्स के सपोर्ट के बाद ‘खास’ लोग भी इससे जुड़ते गए. ट्विटर पर #SaveAareyForest ट्रेंड भी चल रहा है.

मार्च की तरह ही ह्यूमन चेन (मानव श्रंखला) विरोध प्रदर्शन का एक तरीका है. एक-दूसरे का हाथ पकड़े लोग किसी मुद्दे का विरोध करते हैं. धीरे-धीरे विरोध प्रदर्शन के इस तरीके को बल मिल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×