ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई पुलिस की नई पहल, अमिताभ की फिल्म ‘शोले’ का क्रिएटिव इस्तेमाल

अमिताभ बच्चन ने मुंबई पुलिस की इस जागरूकता मुहिम का समर्थन किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई पुलिस आजकल मेगास्टार अमिताभ बच्चन की मदद ले रही है. मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक और साइबर अपराध की जागरूकता के लिए अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शोले' के डायलॉग्स का सहारा लिया है.

मुंबई पुलिस ने एक ऐसी ही शोले के डायलॉग वाली तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, "बंदूक नहीं, बल्कि ऑनलाइन 'गब्बर' के खिलाफ जागरूकता आपका सबसे बड़ा हथियार हो सकता है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस तस्वीर शेयर में अमिताभ, धर्मेद्र और हेमा मालिनी 'शोले' के एक सीन में नजर आ रहे हैं और लिखा है-

“तुम्हारा नाम क्या है बसंती?”

इसके साथ ही तस्वीर पर एक और संदेश लिखा है-

“साइबर अपराधी अक्सर आपसे सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब आपके दिया जाना जरूरी नहीं है.”

अमिताभ बच्चन ने मुंबई पुलिस की इस जागरूकता मुहिम का समर्थन किया है. उन्होंने मुंबई पुलिस के ट्वीट का लिंक साझा ट्विटर पर शेयर किया. अमिताभ ने लिंक को रिट्वीट करते हुए लिखा,

एक पहल, जिसका मैं समर्थन करता हूं. मुंबई पुलिस का ट्रैफिक और साइबर अपराध पर जागरूकता अभियान.

साथ ही अमिताभ ने अपने फैंस से सफाई और खुले में शौच नहीं करने का भी आग्रह किया है. उन्होंने लिखा है, "भारत ने खुले में शौच करने जैसी बुराई को खत्म करने का संकल्प लिया है. स्वच्छता का संदेश बंद दरवाजे के माध्यम से फैलाएं और स्वच्छ भारत का समर्थन करें..मैं करता हूं.''

बता दें कि इससे पहले भी अमिताभ बच्चन कई जागरूकता अभियानों का चेहरा रहे हैं. देश से पोलियो की बीमारी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अमिताभ को पल्स पोलियो का ब्रैंड एंबैस्डर बनाया गया था. ये अभियान काफी सफल रहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×