मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की तरफ से वो किया गया है, जो शायद ही पहले किसी पुलिस की तरफ से किया गया हो. मुंबई पुलिस ने सबसे बड़ी केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई डायरेक्टर को समन कर दिया है. पुलिस की साइबर सेल की तरफ से सीबीआई डायरेक्टर को समन भेजा गया है, जिसमें उनसे कहा गया है कि वो 14 अक्टूबर को पूछताछ के लिए पेश हो जाएं.
डेटा लीक होने को लेकर समन
दरअसल मुंबई पुलिस ने सीबीआई डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल को महाराष्ट्र इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट का डेटा लीक करने को लेकर ये समन किया है. पुलिस के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर ये डेटा लीक हुआ था.
मुंबई पुलिस ने सीबीआई डायरेक्टर को ये समन ई-मेल के जरिए भेजा है. जिस पर अब तक एजेंसी की तरफ से कोई भी जवाब नहीं दिया गया है. लेकिन एक राज्य की पुलिस का सीबीआई डायरेक्टर को समन करने की इस खबर की हर तरफ खूब चर्चा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)