ADVERTISEMENTREMOVE AD

In Pictures: सिर्फ पहाड़ों की सैर के लिए नहीं बनी है रॉयल एनफील्ड

दस बाइकर्स के एक समूह ने रॉयल इनफील्ड पर मुंबई से गोवा तक का सफर तय किया. इस शानदार सफर के अनुभव को आप भी जानिए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जिंदगी का एक ही उसूल है जब भी बाइक की सवारी का मौका मिलता है तो वह मौका मैं कभी नहीं छोड़ता और बात जब रॉयल एनफील्ड की सवारी करने के मौके की हो तब तो बिल्कुल भी नहीं.

रॉयल एनफील्ड ने एक फार्म के मालिक, रेस्टोरेंट मालिक, विज्ञापन कंपनी के मालिक और एक ऐसी स्पैनिश लड़की के साथ सफर पर जाने का मौका दिया जो बाइक से 44 देशों की यात्रा कर चुकी है. जब मुझे ये मौका मिला तो मैं खुद को जाने से रोक नहीं पाया.

रॉयल एनफील्ड के स्पेशल प्रोजेक्ट्स हैड दिग्गज राइडर और फोटोग्राफर हर्षमन राय ने मुंबई से गोवा के लिए रॉयल एनफील्ड के साथ बाइकर्स की ट्रिप आर्गेनाइज की थी.

वाकई ये यादगार सफर कभी अपनी बाइक के साथ तो कभी समुद्र तट पर नाव के जरिए काफी खुशनुमा रहा.

पहले दिन के सफ़र में हम नवी मुंबई से खोपोली, कोलाड़, खेड़, दभोल होते हुए गुहागर तक पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइए देखते हैं कि इंस्टाग्राम पर बुलेट राइडर मनिया के लिए क्या हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

And the motorcycles are all set for the @royalenfield coastal ride... #RiderMania

A photo posted by Parakram Hazarika (@parakram_h) on

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×