ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में सबसे ज्यादा जाम का झाम, टॉप-10 में 2 शहर इंडिया के

पीक आवर्स के दौरान मुंबई में यात्रा का समय 65 फीसदी ज्यादा

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया में सबसे खराब ट्रैफिक फ्लो के मामले में भारत का मुंबई शहर टॉप पर है. मतलब मुंबई में लोगों को सबसे ज्यादा जाम का सामना करना पड़ता है. इस मामले में भारत की राजधानी दिल्ली की हालत भी अच्छी नहीं है. सबसे खराब ट्रैफिक फ्लो वाले शहरों की लिस्ट में दिल्ली चौथे नंबर पर है. यह बात टॉम-टॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2018 में सामने आई है. इस इंडेक्स को 56 देशों में ट्रैफिक की स्थिति के आधार पर तैयार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2018 में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम वाले 10 शहर

पीक आवर्स के दौरान मुंबई में यात्रा का समय 65 फीसदी ज्यादा
सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम वाले 10 शहर
(फोटो: TomTom) 
0
टॉम-टॉम ट्रैफिक इंडेक्स के मुताबिक, पीक आवर्स के दौरान मुंबई में यात्रा का समय 65 फीसदी लंबा हो जाता है. हालांकि साल 2017 में मुंबई का यह आंकड़ा 66 फीसदी का था. साल 2018 में मुंबई में सबसे कम ट्रैफिक जाम (16 फीसदी) 2 मार्च को था, जबकि सबसे ज्यादा (111 फीसदी) 21 अगस्त को था.

बात दिल्ली की करें तो यहां पीक आवर्स के दौरान यात्रा का समय 58 फीसदी लंबा होता है. 2017 में यह दिल्ली के लिए यह आंकड़ा 62 फीसदी का था. साल 2018 में दिल्ली में सबसे कम ट्रैफिक जाम (6 फीसदी) 2 मार्च को था, जबकि सबसे ज्यादा (83 फीसदी) 8 अगस्त को था.

टॉमटॉम के ट्रैफिक इंफोर्मेशन वाइस प्रेसिडेंट राल्फ-पीटर शेफर ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है. यह अच्छी खबर भी है और बुरी भी. खबर अच्छी इसलिए है क्योंकि इससे मजबूत वैश्विक अर्थव्यवस्था का संकेत मिलता है, यह बुरी इसलिए है क्योंकि ट्रैफिक में ड्राइवर्स का ज्यादा वक्त बर्बाद हो रहा है, पर्यावरण पर असर पड़ता ही है.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस मामले पर ट्रांसपोर्ट प्लानर बीना बालकृष्णन ने कहा, ''देश में कार-सेंट्रिक पॉलिसी है और कारों की खरीद और इस्तेमाल पर, खासकर पीक आवर्स में, कोई रोक नहीं है.

ये भी देखें: कैमरा देखते ही इस टर्की ने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर को खदेड़ा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×