ADVERTISEMENTREMOVE AD

LIVE: मुंबई में क्रैश प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, CM फडणवीस पहुंचे

उत्तर प्रदेश सरकार का एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई के घाटकोपर इलाके में गुरुवार को एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया है. घाटकोपर के जागृति बिल्डिंग के नजदीक ये हादसा हुआ है, जहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. सिविल एविएशन के डीजी के मुताबिक पांच लोगों की मौत हुई है. जिसमें दो पायलट, दो एयरक्राफ्ट इंजीनियर और एक राहगीर शामिल है. पायलट प्रदीप राजपूत और उनकी को-पायलट मारिया कुबेर की मौत हो गई है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हादसे का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

Live: Plane crashes into Mumbai’s Ghatkopar

Posted by The Quint on Thursday, June 28, 2018
ADVERTISEMENTREMOVE AD

को-पाइलट मारिया के पति ने कंपनी पर लगाया आरोप

हादसे में मारे गए लोगों में को-पायलट मारिया कुबेर भी शामिल है. मारिया के पति प्रभात कुबेर ने प्लेन कंपनी UY एविएशन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. प्रभात ने कहा कि मौसम खराब होने का बावजूद कंपनी ने टेक ऑफ करने के लिए क्यों कहा. इसकी जांच होनी चाहिए.

प्रभात ने बताया कि मारिया के घर से निकलने के बाद उनकी फोन पर बात हुई. तब मारिया ने कहा था कि मौसम खराब होने की वजह से शायद प्लाइट नहीं उड़ेगी.

0

प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला

क्रैश हुए चार्टर्ड प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. अब जल्दी ही प्लेन के क्रैश होने के कारण का पता लगने की उम्मीद है.

बताया जा रहा है कि विमान नंबर VT-UPZ, किंग एयर C90 हादसे का शिकार हुआ है. ये विमान दोपहर 1.13 बजे घाटकोपर के सर्वोदय नगर स्थित रिहायशी इलाके में गिरा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

उत्तर प्रदेश सरकार की नहीं था विमान

हादसे के बाद ये खबर आई थी कि क्रैश हुआ विमान उत्तर प्रदेश सरकार का है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि ये विमान यूपी सरकार का नहीं है, यूपी सरकार ने इसे 2014 में ही बेच दिया था.

उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव सूचना, अवीश अवस्थी ने बताया, “ये विमान यूपी सरकार का नहीं है. ये विमान इलाहबाद में इससे पहले दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसके बाद इसे बेच दिया गया था. इस विमान को UY एविएशन मुंबई को बेचा गया था.”

हादसे के बाद की तस्वीरें

  • 01/03
    (फोटो: ANI)
  • 02/03
    (फोटो: ANI)
  • 03/03
    (फोटो: ANI)

विमान पर लगा था यूपी सरकार का लोगो

बता दें कि 2014 में इस विमान को बेच दिया गया था लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी प्राइवेट कंपनी UY एविएशन उत्तर प्रदेश का लोगो इस्तेमाल कर रही थी. अब सवाल उठ रहा है एेसा करने के बाद भी सरकार क्यों बेखबर थी?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×