ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुनव्वर फारूकी को राहत नहीं, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

मुनव्वर फारूकी की तरफ से दायर हुईं पहली दो जमानत याचिकाएं पहले खारिज हो चुकी हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और उनके एक साथी की जमानत याचिका खारिज कर दी है. फारूकी पर इंदौर में एक स्टैंडअप शो के दौरान धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है. उन्हें 1 जनवरी को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

सुनवाई के दौरान, हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने कहा कि अब तक इकट्ठा किए गए सबूतों से पता चलता है कि शो के दौरान जानबूझकर देश के नागरिकों के एक वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुनव्वर फारूकी की तरफ से दायर हुईं पहली दो जमानत याचिकाएं पहले खारिज हो चुकी हैं.

“अब तक इकट्ठा किए गए सबूत/मटीरियल बताते हैं कि एक सार्वजनिक स्थान पर कॉमेडी की आड़ में, प्रथम दृष्टया; जानबूझकर भारत के नागरिकों के एक वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करते हुए कमेंट किए गए.”
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट

जमानत याचिका खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने आगे कहा कि शिकायतकर्ता के वकील की तरफ से ये भी दावा किया गया है कि याचिकाकर्ता ने दूसरे आरोपी के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर हिंदू भगवान, भगवान श्रीराम और देवी सीता को लेकर पिछले 18 महीनों में अपमानजनक जोक किए.

0

कोर्ट ने सोमवार को सुरक्षित रखा था फैसला

25 जनवरी को फारूकी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए इंदौर बेंच ने कहा था कि “ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.” जस्टिस रोहित आर्य ने कहा, “लेकिन आप किसी और की धार्मिक भावनाओं का गलत फायदा क्यों उठाते हैं? आपकी विचारधारा के साथ क्या दिक्कत है? बिजनेस के लिए आप ऐसा कैसे कर सकते हैं?”

25 जनवरी को सुनवाई के बाद याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फारूकी पर क्या हैं आरोप?

मुनव्वर फारूकी पर आरोप है कि नए साल के मौके पर इंदौर में एक कार्यक्रम में उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अपमानजनक बातें कहीं. स्थानीय बीजेपी विधायक मालिनी सिंह गौड़ के बेटे और हिंदू रक्षक संगठन के संयोजक, एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत पर फारूकी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि, इंदौर पुलिस कह चुकी है कि उनके पास फारूकी के खिलाफ कोई वीडियो सबूत नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×