ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुनव्वर फारुकी के खिलाफ UP पुलिस भी एक्शन में, इंदौर भेजा वॉरंट 

उत्तर प्रदेश पुलिस फारुकी के खिलाफ पिछले साल अप्रैल में दर्ज एक मामले पर आगे बढ़ी

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले साल अप्रैल में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के खिलाफ प्रयागराज में दर्ज एक मामले में प्रोडक्शन वॉरंट हासिल कर अपने कदम आगे बढ़ाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, जॉर्ज टाउन पुलिस स्टेशन के SHO शिशुपाल शर्मा ने बताया कि प्रयागराज की निचली अदालत से जारी इस वॉरंट को शनिवार को इंदौर के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट और इंदौर सेंट्रल जेल में पेश किया गया. शर्मा ने बताया कि अभी इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. 
0

बता दें कि फारुकी अभी इंदौर की जेल में बंद हैं. उन्हें हिंदू देवताओं के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के एक मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था.

इस बीच, इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इंदौर जेल सुपरिंटेंडेंट ने कहा कि उनको वॉरंट नहीं मिला.

प्रयागराज में मुनव्वर के खिलाफ स्थानीय वकील आशुतोष मिश्रा की शिकायत के बाद पिछले साल 19 अप्रैल को जॉर्ज टाउन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनको सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला था जिसमें मुनव्वर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और समुदायों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश की. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि मुनव्वर ने एक अन्य वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया था.

बता दें कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 15 जनवरी को फारुकी की जमानत पर सुनवाई अगले हफ्ते तक के लिए टाल दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×