ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या के पीछे क्या वजह? मुंबई पुलिस ने बताया

Abhishek Ghosalkar Murder: 9 फरवरी को पुलिस ने आरोपी मौरिस नोरोन्हा के बॉडीगार्ड को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई पुलिस ने शिवसेना (UBT) नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या मामले में नया खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मौरिस नोरोन्हा को संदेह था कि अभिषेक घोसालकर ने उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाया है. इधर, 9 फरवरी को पुलिस ने आरोपी मौरिस नोरोन्हा के बॉडीगार्ड को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मौरिस नोरोन्हा को संदेह था कि अभिषेक घोसालकर ने उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाया है. इस मामले में मौरिस नोरोन्हा ने लगभग पांच महीने सलाखों के पीछे बिताए.

पुलिस ने मौरिस नोरोन्हा की पत्नी सहित उनके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए गए हैं. पूछताछ के दौरान पता चला कि वह उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सेना (यूबीटी) के वफादार अभिषेक घोसालकर के प्रति द्वेष रखते थे.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्य नारायण और पुलिस उपायुक्त दत्ता नलवाडे की देखरेख में मुंबई पुलिस इस मामले की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है.

बॉडीगार्ड की थी पिस्तौल

जिस बॉडीगार्ड की पिस्तौल का इस्तेमाल कथित तौर पर मौरिस घोषालकर की हत्या में किया गया था, उसकी पहचान अमरेंद्र मिश्रा के रूप में की गई है और उसे शस्त्र अधिनियम की धारा 29 (बी) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

बॉडीगार्ड अमरेंद्र मिश्रा की पत्नी के अनुसार, उन्हें काम पर रखते समय नरोन्हा ने कहा था वह ड्यूटी के बाद अपनी पिस्तौल कार्यालय में छोड़ दें.

अभिषेक घोषालकर की हत्या मामले में अबतक के अपडेट:

एक अधिकारी ने बताया कि मौरिस नोरोन्हा, जेल से बाहर आने के बाद अक्सर कहता था कि वह अभिषेक घोसालकर को छोड़ेगा नहीं, उसने सबसे पहले घोसालकर को जैतून की शाखा देकर उनका विश्वास जीतने का फैसला किया.

मौरिस नोरोन्हा ने अपने क्षेत्र में अभिषेक घोसलकर के बैनर भी लगाने शुरू कर दिए. गुरुवार शाम लगभग 7.30 बजे, अभिषेक घोसालकर उपनगरीय बोरीवली के आईसी कॉलोनी क्षेत्र में अपने कार्यालय में थे, जो 'प्रभु उद्योग भवन' भवन के भूतल पर मौरिस नोरोन्हा के कार्यालय से 100 मीटर से भी कम दूरी पर था, जब उन्हें नोरोन्हा का फोन आया.

फेसबुक लाइव के दौरान मारी गोली

अधिकारी ने कहा, मौरिस नोरोन्हा ने उन्हें अपने कार्यालय में आने के लिए कहा और कहा कि उन्होंने क्षेत्र में महिलाओं के लिए साड़ी वितरण का आयोजन किया है. इसके बाद नोरोन्हा ने घोषालकर को सुझाव दिया कि वे मतभेदों को दूर करने और एक साथ काम करने के अपने फैसले की घोषणा करने के लिए एक फेसबुक लाइव करें.

फेसबुक लाइव के दौरान मौरिस नोरोन्हा ने अपने अंगरक्षक की पिस्तौल से घोसालकर को गोलियां मार दीं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वह अपने कार्यालय के मेजेनाइन फ्लोर पर पहुंचे और खुद को सिर में गोली मार ली.

क्राइम ब्रांच ने कहा...

''अभिषेक घोसालकर को पांच गोलियां मारने के बाद आरोपी मौरिस दरवाजे पर खड़ा हो गया और 3-4 सेकेंड तक उसे देखता रहा. अपना टारगेट पूरा करने के बाद उसने वहीं खुद को गोली मारने की कोशिश की, लेकिन पिस्तौल से गोली नहीं चली. इसके बाद वह चला गया ऊपरी मंजिल पर, ऊपर उसने पिस्तौल में गोली भरी और 25 सेकंड के भीतर खुद को गोली मार ली.''

इसमें कहा गया कि कुल छह राउंड गोलियां चलाई गईं, जिनमें से 5 अभिषेक घोसालकर पर और एक मौरिस ने खुद पर चलाई.

क्या है मामला?

गुरुवार, 8 फरवरी को मुंबई के दहिसर इलाके के MHB कॉलोनी में, एक निजी विवाद में शिवसेना (UBT) के पूर्व नगरसेवक (Corporator) और पूर्व विधायक के बेटे अभिषेक घोसालकर को गोली मार कर हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×