ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे में रेप-मर्डर की शिकार महिला के पति बोले-बधाई! हैदराबाद पुलिस

पुण में 2009 में हुए हैदराबाद जैसी वारदात की शिकार महिला के पति को अब भी इंसाफ का इंतजार

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुणे में 2009 में रेप के बाद मार डाली गई आईटी कर्मचारी के पति ने हैदराबाद एनकाउंटर के बाद पुलिस को बधाई दी है. रेप की शिकार इस महिला के पति ने कहा कि इस तरह के एक्शन से यौन अपराधियों के खिलाफ एक खुला संदेश जाएगा. मैं इस कदम के लिए हैदराबाद पुलिस को बधाई देता हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद पुलिस ने दावा किया है कि उसने वेटेरनरी डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है. डॉक्टर की 27 नवंबर को गैंग रेप के बाद हत्या कर दी गई थी

अदालत ने तीन लोगों को सुनाई थी मौत की सजा

हैदराबाद पुलिस को बधाई देने वाले शख्स की पत्नी 2009 में पुणे के खराडी इलाके की एक आईटी कंपनी में काम करती थीं. 7 अक्टूबर, 2009 को रेप के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. 2017 में पुणे कोर्ट ने इस मामले में योगेश राउत, महेश ठाकुर और विश्वास कदम को मौत की सजा सुनाई थी.

पुण में 2009 में हुए हैदराबाद जैसी वारदात की शिकार महिला के पति को अब भी इंसाफ का इंतजार
हैदराबाद में सामूहिक बलात्कार के बाद जला दी गई डॉक्टर के आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया
(फोटो: पीटीआई)
0
महिला के पति ने कहा पुणे कोर्ट ने भले ही दोषियों को मौत की सजा सुनाई है. लेकिन यह केस अब भी बॉम्बे हाई कोर्ट में अटका हुआ है. हमें अब तक इंसाफ नहीं मिला है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्द इंसाफ की अपील

महिला के पति ने कहा कि वह महाराष्ट्र सरकार को मामले की जल्द सुनवाई के लिए लिखने जा रहे हैं. इस मामले के विशेष लोक अभियोजक हर्षद निंबालकर ने कहा कि पुणे अदालत की सजा को अभी बॉम्बे हाई कोर्ट की मंजूरी नहीं मिली है. आरोपियों ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी. इस मामले में फैसले का इंतजार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईटी कंपनी में काम करने वाली महिला का 2009 में पुणे के बाहरी इलाके के खराडी बाईपास से अपहरण कर लिया गया. महिला वहां घर लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं. दो दिन बाद महिला का शव पुणे के खेड तहसील के जारेवाड़ी के जंगल में मिला था. पुलिस जांच से पता चला कि पहले उसके साथ बलात्कार हुआ और फिर उसे गला दबा कर मार डाला गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×