तमिलनाडु में बीफ खाने को लेकर एक मुस्लिम युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. 24 वर्षीय मोहम्मद फैजान ने बीफ सूप पीते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें अपलोड की थी, जिसके बाद कुछ लोगों ने उनसे मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार, 12 जुलाई को चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फैजान ने गुरुवार, 11 जुलाई की रात को बीफ सूप पिया था. हिंदू मक्कल काची की एक पुलिस शिकायत के जवाब में उन्होंने बीफ सूप की फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की.
उनका ये पोस्ट हिंदू मक्कल काची के सदस्यों को पसंद नहीं आया और फैजान का विरोध होने लगा.
गुरुवार, 11 जुलाई की रात, करीब एक दर्जन लोगों ने सड़क किनारे फैजान को पकड़कर उनसे मारपीट की. उनके बेहोश होने के बाद सभी वहां से फरार हो गए. फैजान ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया-
‘जिन्होंने मुझ पर हमला किया, उन्हें मैं जानता हूं. वो क्रूर थे और उनका इरादा हमले से ज्यादा का था. पुलिस की पैट्रोलिंग गाड़ी ने आकर मुझे बचाया.’
सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन
बीफ खाने को लेकर युवक की पिटाई के खिलाफ गुस्सा सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला. ट्विटर पर यूजर्स #Beef4life, #WeLoveBeef और #BeefForLife हैशटैग के साथ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.
फैजान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, फैजान के दावों से उलट, पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी शायद हिंदू मक्कल काची पार्टी के नहीं हैं.
दूसरी ओर, हिंदू मक्कल काची ने भी इस हमले से किनारा कर लिया है. पार्टी के राज्य सचिव ने कहा कि हमलावर उनके पार्टी के समर्थक हैं, सदस्य नहीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)