ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: हिंदू संगठनों के चलते उत्सव समिति ने मुस्लिम व्यापारियों पर बैन लगाया

हिंदुत्ववादी कट्टरपंथी समूहों के चलते शिवमोगा में एक विशेष उत्सव में मुस्लिम व्यापारियों पर लगाया गया प्रतिबंध

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक(Karnataka) में दो साल में एक बार कोटे मरिकंबा जात्रा उत्सव का आयोजन किया जाता है. यह उत्सव कर्नाटक के लोगों के लिए बेहद लोकप्रिय है,चाहे वह किसी भी जाति या धर्म से हो. इस बार यह उत्सव अलग है क्योंकि इस उत्सव के दौरान लगने वाले मेले में समिति ने सिर्फ हिंदुओं को दुकान लगाने की अनुमति दी है.

द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार,कुछ हिंदुत्व संगठनों के दबाव में आकर आयोजन समिति ने मुस्लिम दुकानदारों को इस उत्सव में दुकान लगाने से प्रतिबंध कर दिया है.

रिपोर्ट के अनुसार, शिवमोगा में कोटे मरिकंबा जात्रा की आयोजन समिति ने बीजेपी,बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की इस मांग को मान लिया है कि इस त्यौहार के दौरान लगने वाले मेले में किसी भी मुस्लिम दुकानदार को अपनी दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुस्लिम दुकानदारों को स्टॉल लगाने से मना किया

द हिंदु की एक रिपोर्ट के अनुसार,मेले का आयोजन करने वाली समिति ने सभी दुकानदारों को दुकानों के प्रबंध के लिए पैसे इकट्टे करने को टेंडर जारी किया था. टेंडर से 9.1 लाख रूपये प्राप्त हुए. इस दौरान समिति ने मुस्लिम दुकानदारों को दुकान लगाने की अनुमति भी दी थी, लेकिन जब मुस्लिम दुकानदारों ने स्टॉल लगाने की कोशिस की, तो हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और दुकान लगाने से रोका. इस घटना के कारण समिति को टेंडर रद्द करना पड़ा

19 मार्च को समिति ने हिंदुत्व समूहों के साथ बैठक के बाद फैसला लिया गया कि हिंदूत्व समूहों को ही उनकी इच्छानुसार टेंडर दिया जाए.हिंदुत्व नेताओं ने कथित तौर पर इस प्रतिबंध के लिए शिवमोग्गा में एक हिंदुत्व कार्यकर्ता की हत्या का हवाला दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×