ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी-योगी की पेंटिंग बनाई तो शौहर ने पीटकर घर से निकाला, केस दर्ज

महिला के पिता का आरोप- योगी-मोदी की पेंटिंग देखकर भड़क गए ससुरालीजन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक मुस्लिम महिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. यह मामला बलिया में सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बसारिकपुर गांव का है. महिला के पिता की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने जब सीएम योगी और पीएम मोदी की पेंटिंग बनाकर अपने पति को दिखाई तो पति समेत ससुराल के सभी लोग भड़क गए. गुस्साए पति ने उसकी पिटाई कर दी और घर से बाहर निकाल दिया. महिला को प्रताड़ित करने के मामले में बलिया पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सिकन्दरपुर थाना में मुस्लिम महिला के पिता शमशेर खान ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 147, 323 , 506 और 498 के तहत पति समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने कल देर रात मुस्लिम महिला का सिकन्दरपुर के सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया. चिकित्सक ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के मुताबिक, सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के मटूरी गांव के मोहम्मद शमशेर खान ने अपनी पुत्री नगमा परवीन (24) की शादी इसी थाना क्षेत्र के ही बसारिकपुर गांव के परवेज खान के साथ 26 नवंबर 2016 को की थी.

नगमा के पिता शमशेर खान का आरोप है कि उनकी बेटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनायी. उसने अपनी बनाई गयी पेंटिंग पति और ससुराल के अन्य लोगों को दिखायी, जिसके बाद ससुराल के सभी लोग उसपर नाराज हो गए. नगमा का पति इस कदर नाराज हो गया कि उसने नगमा को मार-पीटकर घर से निकाल दिया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला के पिता शमशेर खान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×