ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकगायक की हत्या के बाद गांव छोड़ने को मजबूर हुए मुस्लिम

गांव के पुजारी रमेश सुथार पर मांगानियार समुदाय के अहमद खान की हत्या का आरोप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में जैसलमेर के गांव दांतल के मुस्लिम परिवार पलायन को मजबूर है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अब तक कम से कम 200 मुस्लिम गांव से पलायन कर चुके हैं.

बताया जा रहा है कि एक मुस्लिम लोक गायक की हत्या के बाद हिंदुओं की तरफ से धमकी मिलने के बाद इन परिवारों को गांव छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के मुताबिक, मांगानियार समुदाय के अहमद खान की गांव के पुजारी रमेश सुथार ने हत्या कर दी थी.

दरअसल, 27 सितंबर को गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम कराया गया था जिसमें अहमद खान भजन गा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, एक शख्स रमेश सुथार ने भजन में कुछ बदलाव करने को कहा जिसके बाद दोनों में बहस हो गई. इसके बाद आरोपी रमेश ने अहमद खान के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट तोड़ दिए और हत्या कर दी.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गौरव यादव के मुताबिक रमेश सुथार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना के बाद से गांव में दोनों समुदायों के बीच तनाव हो गया. वहीं, राज्य सरकार ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया है लेकिन इसके बावजूद मुस्लिम परिवार वापस लौटने को तैयार नहीं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×