ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरनगर दंगाः कवाल हत्याकांड के सभी 7 आरोपी दोषी करार 

दंगो की शुरुआत 27 अगस्त 2013 को मुजफ्फरनगर के कवाल में सचिन, गौरव और शाहनवाज के बीच झगड़े से हुई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के मुजफ्फरनगर के कवाल में दो भाइयों के हत्याकांड में कोर्ट ने सात आरोपियों को दोषी करार दिया है. जिले के एडीजे-7 हिमांशु भटनागर की अदालत इस मामले में सभी दोषियों को आठ फरवरी को सजा सुनाएगी.

इस हत्याकांड में कुल 8 आरोपी थे. एक आरोपी शाहनवाज की पहले ही मौत हो चुकी है. बाकी सभी सात दोषियों को जेल भेज दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है कवाल हत्याकांड

इन दंगों की शुरुआत 27 अगस्त, 2013 को मुजफ्फरनगर के कवाल में सचिन, गौरव और शाहनवाज के बीच झगड़े से हुई थी. इस झगड़े में सचिन और गौरव नाम के दो भाइयों की मौत हो गई थी. इसके बाद मुजफ्फरनगर, शामली समेत कई इलाकों में हिंसा भड़क गई थी. अब करीब पांच साल बाद कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया है.

सरकारी वकील के मुताबिक, इस विवाद की शुरुआत सचिन-गौरव की आरोपियों की बाइक से टक्कर के साथ हुई थी. इसमें दोनों युवकों की हत्या कर दी गई थी. बाद में आरोपी पक्ष के शाहनवाज की भी मौत हो गई थी.
दंगो की शुरुआत 27 अगस्त 2013 को मुजफ्फरनगर के कवाल में सचिन, गौरव और शाहनवाज के बीच झगड़े से हुई थी
सचिन और गौरव की कवाल गांव में हुई थी हत्या
(फोटो: शादाब मोइज़ी/ क्विंट हिंदी)  

मतलब एक छोटी-सी कहासुनी से मामला इतना बढ़ गया कि पहले हत्या कर दी गई, फिर आस-पास के तमाम इलाकों में दंगा भड़क उठा. मुजफ्फरनगर और शामली में हुए इन दंगों में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और करीब 50 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे.

मृतक सचिन-गौरव के पिता ने कवाल के सात मुस्लिम आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. वहीं, शाहनवाज के पिता ने भी सचिन-गौरव समेत उनके परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामले की जांच के बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन सेल ने शाहनवाज को आरोपी मानते हुए अपनी फाइनल रिपोर्ट लगाई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×