ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर फैक्ट्री ब्लास्ट: 7 की मौत, कई घायल, उच्च स्तरीय जांच के आदेश

घटना के बाद 4 लाख के मुआवजे की घोषणा की जा चुकी है, इसके अलावा वर्कमैन कंपन्सेशन भी दिया जाता है- डीएम

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में नूडल्स फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिसमें अब तक सात लोगों के मारे जाने की खबर है और कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. विस्फोट इतना भयानक था कि फैक्ट्री की छत उखड़ गई.

फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अब एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने भी मोर्चा संभाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण आसपास की कई फैक्ट्रियां भी प्रभावित हुई हैं वहीं इस पूरी घटना में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है अभी तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिसकी पुष्टि जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने की है.

इस घटना में सात लोगों की मौत हुई है और सात लोग माइनर रूप से घायल हैं जिनका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस वक्त एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डॉग स्क्वाड की टीम बचाव कार्य और जांच में लगी है. साथ ही 4 लाख के मुआवजे की घोषणा की जा चुकी है, इसके अतिरिक्त वर्कमैन कंपन्सेशन भी दिया जाता है.
प्रणव कुमार, जिलाधिकारी

विस्फोट के बाद आईजी गणेश कुमार के साथ-साथ पटना के कई विभाग के सचिव भी पहुंचे जिन्होंने मौके पर दौरा किया और घटना का जायजा लिया है.

बिहार के मंत्री रामसूरत राय ने कहा, "उच्च स्तरीय जांच की जाएगी, इसके बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि कारखाना रविवार को क्यों चालू था. मई में बॉयलर के संचालन के लिए एक सरकारी प्रमाण पत्र दिया गया था."

फिलहाल घटना की जांच जारी है और घायलों का इलाज एसकेएमसीएच (SKMCH) अस्पताल में चल रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×