ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहारः 9 बच्चों की मौत के आरोपी BJP नेता मनोज बैठा ने किया सरेंडर

बुधवार सुबह 4 बजे मनोज बैठा ने मुजफ्फरपुर में किया सरेंडर

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
  • मुजफ्फरपुर में बोलेरो से 9 बच्चों को रौंदने के आरोपी बीजेपी नेता मनोज बैठा ने किया सरेंडर
  • इससे पहले खबरें आ रहीं थी कि मनोज बैठा नेपाल चला गया है
  • मनोज बैठा पर मुजफ्फरपुर के धरमपुर गांव में सरकारी स्कूल के बाहर 20 बच्चों को अपनी बोलेरो से रौंद दिया था. इसमें से 9 बच्चों की मौत हो गई थी
  • इस मामले के बाद बीजेपी ने मनोज बैठा को पार्टी से निकाल दिया था
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के मुजफ्फरपुर में बोलेरो कार से सरकारी स्कूल के बाहर करीब 20 बच्चों को रौंद देने के आरोपी बीजेपी नेता मनोज बैठा ने सरेंडर कर दिया है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मनोज बैठा देश छोड़कर नेपाल चला गया है. बता दें कि बीजेपी ने मनोज बैठा को 9 बच्चों की मौत का आरोप लगने के बाद उसे पार्टी से निकाल दिया है.

मनोज बैठा ने मुजफ्फरपुर में बुधवार सुबह करीब चार बजे सरेंडर किया है.

0

क्या है मुजफ्फरपुर हिट एंड रन केस?

बीते शनिवार मुजफ्फरपुर के धरमपुर गांव में एक बोलेरो ने स्कूल के बाहर करीब 20 बच्चों को रौंद दिया था. इसमें 9 बच्चों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, बाकी के बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

बच्चों को रौंदने वाली बोलेरो को बीजेपी नेता मनोज बैठा चला रहा था. इस हादसे के बाद से ही मनोज फरार चल रहा था. उसके नेपाल भाग जाने की भी आशंका जताई जा रही थी.

ये भी पढ़ें-

9 बच्‍चों की मौत पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से पूछे चुभते सवाल

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×