बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लड़कियों के साथ दरिंदगी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब इसे लेकर एक और चौंका देने वाला मामला सामने आया है. बेतवा में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम से छूटी एक लड़की को अगवा कर उसका गैंगरेप करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि 18 साल की लड़की को चार लोगों ने अगवा कर उसका गैंगरेप किया.
आरोप लगाया गया है कि पीड़िता अपनी भाभी के घर जाने के लिए निकली थी, तभी रास्ते में कार सवार चार लोगों ने उसे अगवा कर लिया. जिसके बाद सभी ने उसका रेप किया. इस मामले को लेकर पुलिस ने चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है.
क्या बोली पीड़िता?
घटना के बाद पीड़ित लड़की का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वो बता रही है कि कैसे आरोपियों ने उसे अगवा किया. इस वीडियो में पीड़ित लड़की ने बताया,
“हम भाभी के पास सोने जा रहे थे, तभी पीछे से एक स्कॉर्पियो आई. गेट खोलकर मुझे जबरन बैठा दिया. हमको पता नहीं था ये कौन हैं. चारों आदमियों ने मुंह पर कपड़ा बांधा था. जब कुछ दूर पर गए तो मैंने दो आदमियों के मुंह से कपड़ा हटा दिया. बाकी दो ने खुद ही कपड़ा हटा लिया. हमने उन लोगों को पहचान लिया. उन्होंने कहा कि कोई दिक्कत नहीं होगी, तुम हमारे साथ चलो. आगे ले जाकर मेरे साथ जबरदस्ती की गई. इसके बाद मुझे बोला कि घरवालों को बताया कि हमने ऐसा काम किया है तो जान ले लेंगे. थाने में जाओगी तो घरवालों को उठवा लेंगे.”
इस मामले पर बेतिया के एसपी जयंत कांत ने कहा, “एक रेप का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके अलावा पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हम लोगों ने जो पूछताछ की है, वो इसी केस से संबंधित थी. जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें दो सगे भाई हैं. आरोपियों के मोबाइल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.”
8 लड़कियों को भेजा था घर
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की 44 लड़कियों में से आठ लड़कियों को सभी आवश्यक औपचारिकतायें पूरी करने के बाद उनके परिवारों को सौंपने की इजाजत दी थी. कोर्ट ने बिहार सरकार को निर्देश दिया था कि इन आठ लड़कियां को सभी आवश्यक वित्तीय और मेडिकल सहायता उपलब्ध करायी जाए.
इस चर्चित केस में सबसे ज्यादा सवाल बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर उठे हैं. सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले को लेकर नीतीश कुमार सरकार को फटकार लगा चुका है. कोर्ट ने इस केस की सुनवाई के दौरान सरकार से पूछा था कि आप कैसे सरकार चला रहे हैं. कोर्ट के अलावा विपक्षी दल भी इस मामले को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमलावर हैं.
बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर के एक शेल्टर होम में लड़कियों के साथ बलात्कार और उनकी हत्या करने का मामला सामने आया था. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम से लापता 11 लड़कियों की हत्या कर दी गई थी. सीबीआई के मुताबिक मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)