ADVERTISEMENTREMOVE AD

म्यांमार हिंसा पर भारत ने दिया जवाब, लोकतंत्र की बहाली का समर्थन

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- म्यांमार के मामले भारत संतुलित और रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद शुरू हुई हिंसा की भारत ने कड़ी निंदा की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि, हम म्यांमार में लोकतंत्र की बहाली का समर्थन करते हैं. भारत ने म्यांमार में जारी मौजूदा गतिरोध को खत्म करने के लिए राजनीतिक बंदी और उनके समर्थकों को रिहा करने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने जताई चिंता

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद जारी हिंसा को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने चिंता जताई है और कहा है कि भारत इस हिंसा की कड़ी निंदा करता है. भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक,

म्यांमार में चल रही इस हिंसा को रोकने, राजनीतिक बंदी व उनके समर्थकों की रिहाई और लोकतंत्र की बहाली के लिए, भारत अंतराष्ट्रीय वार्ताकारों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से लगातार संपर्क बनाए हुए है और इस दिशा में हमारे प्रयास जारी है. म्यांमार के मसले पर भारत एक संतुलित और रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि, म्यांमार में भारत के दूतावास में कामकाज जारी है और हमारे डिप्लोमेट्स अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने बताया कि बिमस्टेक की मीटिंग में म्यांमार की स्थिति पर कोई चर्चा नहीं हुई.

क्लाइमेट समिट के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण

विदेश मंत्रालय की तरफ से ये भी बताया गया कि, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 22-23 अप्रैल को होने वाले वर्चुल क्लाइमेट समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति की इस पहल का स्वागत करते हुए उनके आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि, क्लाइमेट पर अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन कैरी 5 से 8 अप्रैल तक भारत दौरे पर आएंगे.

भारत-पाक के विदेश मंत्रियों की मुलाकात की जानकारी नहीं- MEA

भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों को फिर से बहाल करने की कोशिशें जारी हैं. तजिकिस्तान के दुशांबे में ‘हार्ट ऑफ एशिया’मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए. यहां पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी पहुंचे थे.

भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि, पाकिस्तान के प्रतिनिधि मंडल से भारत के डेलीगेशन की मुलाकात हुई है.

“भारत ने कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर नहीं लगाई रोक”

कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर रोक लगाने की बात को विदेश मंत्रालय ने खारिज कर दिया. MEA के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, भारत ने कोविड-19 वैक्सीन के निर्यात पर रोक नहीं लगाई है.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि अब तक भारत 80 से ज्यादा देशों को वैक्सीन की सप्लाई कर चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×