ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनडी तिवारी की पत्‍नी ने सरकारी बंगला खाली करने के लिए मांगा 1 साल

बीमार एनडी तिवारी का दिल्ली में चल रहा है इलाज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की पत्नी ने सरकारी आवास खाली करने के लिए एक साल का वक्त मांगा है. एनडी तिवारी की पत्नी उज्जवला तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम एनडी तिवारी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लखनऊ में उन्हें आवंटित सरकारी आवास खाली करने के लिए कम से कम एक साल का समय मांगा है.

तिवारी की पत्नी उज्जवला तिवारी ने कहा कि एनडी तिवारी का पिछले आठ महीने से नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीएम योगी को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा,

ऐसी मुश्किल और अनिश्चित परिस्थितियों में मेरे या मेरे बेटे रोहित शेखर तिवारी के लिए लंबे समय तक दिल्ली से बाहर रहना संभव नहीं है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बीमार हैं एनडी तिवारी’

उत्तर प्रदेश के चार बार और उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री रह चुके तिवारी पिछले साल 20 सितंबर को हुए ब्रेन स्ट्रोक के बाद से दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. तिवारी की पत्नी ने भावनात्मक रूप से लिखा,

मैं और मेरा परिवार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं, लेकिन आपको पता है कि तिवारी अपने जीवन के अंतिम चरण में हैं और यह नहीं कहा जा सकता कि कब क्या हो जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने हाल में उत्तर प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों से अपने सरकारी आवास खाली करने को कहा है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने गत 17 मई को पूर्व मुख्यमंत्रियों को उनके सरकारी बंगले खाली करने के लिए नोटिस भेजे.

तिवारी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उनकी पत्नी ने कहा है कि उन्हें लगातार निगरानी और देखभाल की जरूरत है. आजादी से पहले और बाद में राष्ट्र निर्माण में तिवारी के महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हें लखनऊ में 1A मॉल एवेन्यू स्थित बंगले को खाली करने के लिए कम से कम एक साल का समय दिया जाना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×