नागालैंड लॉटरी डिपार्टमेंट ने आज के लॉटरी गेम के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. जिन लोगों ने भी Nagaland Lottery Dear Gentle का रिजल्ट खरीदा है वे अपने नतीजे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.nagalandlotteries.com पर चेक कर सकते हैं.
बता दें कि Nagaland Lottery Department सुबह और शाम दो समय अलग-अलग नाम से लॉटरी की घोषणा करता है. इसमें मिलने वाली प्राइज मनी भी रोजाना अलग-अलग होती है. नागालैंड लॉटरी के टिकट की फेस वैल्यू 6 रुपए होती है.
ADVERTISEMENT
Nagaland Dear Gentle Lottery में मिलने वाली रकम
- पहले विजेता को इनाम के रूप में 25.05 लाख रुपए दिए जाएंगे.
- दूसरे विजेता को 9000 रुपए मिलेंगे.
- तीसरे विजेता को 500 रुपए दिए जाएंगे.
- चौथे नंबर के विजेता 250 रुपए इनामी राशि मिलेगी.
- पांचवें विजेता को 120 रुपए दिए जाएंगे.
- कंसोलेशन प्राइज भी रखा गया है जिसकी राशि 1000 रुपए है.
ADVERTISEMENT
यहां भी चेक करें Lottery Sambad का रिजल्ट
Nagaland Sambad Lottery का रिजल्ट आप यूट्यूब पर भी देख सकते हैं. इसका ऑफिशियल यूजर नाम 'nagalandlotterylive' है.
ADVERTISEMENT
Nagaland State Lottery में 7 वीकली गेम्स होते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- Dear Loving Morning- ये सोमवार की सुबह आयोजित की जाती है और इसके रिजल्ट 11:55 पर जारी होते हैं. इसमें जीतने वाले को 25 लाख रुपए दिए जाते हैं.
- Dear Sincere Morning- ये मंगलवार की सुबह आयोजित की जाती है और इसके रिजल्ट 11:55 पर जारी होते हैं. इसमें जीतने वाले को 25.01 लाख रुपए दिए जाते हैं.
- Dear Faithful Morning- ये बुधवार की सुबह आयोजित की जाती है और इसके रिजल्ट 11:55 पर जारी होते हैं. इसमें जीतने वाले को 25.02 लाख रुपए दिए जाते हैं.
- Dear Kind Morning- ये गुरुवार की सुबह आयोजित की जाती है और इसके रिजल्ट 11:55 पर जारी होते हैं. इसमें जीतने वाले को 25.03 लाख रुपए दिए जाते हैं.
- Dear Tender Morning- ये शुक्रवार की सुबह आयोजित की जाती है और इसके रिजल्ट 11:55 पर जारी होते हैं. इसमें जीतने वाले को 25.04 लाख रुपए दिए जाते हैं.
- Dear Gentle Morning- ये शनिवार की सुबह आयोजित की जाती है और इसके रिजल्ट 11:55 पर जारी होते हैं. इसमें जीतने वाले को 25.05 लाख रुपए दिए जाते हैं.
- Dear Affectionate Morning- ये रविवार की सुबह आयोजित की जाती है और इसके रिजल्ट 11:55 पर जारी होते हैं. इसमें जीतने वाले को 25.06 लाख रुपए दिए जाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
Published: