ADVERTISEMENTREMOVE AD

नामीबियाई चीता 'साशा' की मौत-Project Cheetah के तहत लाया गया था कूनो नेशनल पार्क

Namibian Cheetah Sasha Dies: क्या अधिकारियों ने चीतों को भारत लाने से पहले उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट नहीं देखी थी?

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

17 सितंबर, 2022. मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क पर देशभर की निगाहें टिकी हुई थीं. मौका था नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को पार्क में छोड़ने का. इन सभी चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में रिलीज किया था. आज इन्हीं में से एक 5 साल की मादा चीता साशा का निधन हो गया है. इसकी जानकारी मध्यप्रदेश के वन विभाग के अधिकारियों ने दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मध्य प्रदेश के वन विभाग की तरफ से 27 मार्च को एक प्रेस नोट रिलीज किया गया. जिसमें बताया गया कि सितंबर, 2022 में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से एक 5 साल की मादा चीता का किडनी में संक्रमण के कारण निधन हो गया. विभाग ने ये भी बताया कि साशा को क्वारेंटाइन में रखकर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा था, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका.

विभाग ने अपने प्रेस नोट में ये भी जानकारी दी है कि साशा के गुर्दे में संक्रमण भारत लाने से पहले ही था. प्रेस नोट के मुताबिक नामीबिया से साशा की ट्रीटमेंट हिस्ट्री प्राप्त की गई, जिसमें पाया गया कि 15 अगस्त 2022 को नामीबिया में किए गए अंतिम ब्लड के नमूने की जांच में भी क्रियेटिनिन का स्तर 400 से अधिक था, जिससे ये पुष्टि भी होती है कि साशा को गुर्दे की बिमारी भारत में आने से पहले ही थी. ऐसे में सवाल उठता है कि...

स्नैपशॉट
  • क्या अधिकारियों ने चीतों की स्वास्थ्य रिपोर्ट देखे बिना ही उन्हें भारत लाने की अनुमति दे दी थी?

  • अगर रिपोर्ट देखी गई थी तो फिर साशा के स्वास्थ्य में सुधार के लिए क्या कदम उठाए गए थे?

Namibian Cheetah Sasha Dies: क्या अधिकारियों ने चीतों को भारत लाने से पहले उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट नहीं देखी थी?
फिलहाल, कूनो नेशनल पार्क में अब विदेशों से लाए गए चीतों की संख्या 19 रह गई है. नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कुल 20 चीते भारत लाए गए थे.

बता दें, 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से 8 चीते भारत लाए गए थे. इनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में रिलीज किया था. इन्हीं में से एक 5 साल की मादा चीता की किडनी में संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. अब शेष बचे 7 चीतों में से 3 नर और एक मादा चीता को खुले वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. वह पूरी तरह से स्वस्थ और सक्रिय हैं और सामान्य रूप से शिकार कर रहे हैं, जबकि 3 चीतों को क्वारेंटाइन में रखा गया है.

18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए थे. इन्हें कूनो नेशनल पार्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने रिलीज किया था. इन सभी चीतों को फिलहाल क्वारेंटाइन में रखा गया है और सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×