ADVERTISEMENTREMOVE AD

नारदा केस: CBI ने HC के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका वापस ली

नारदा केस में हाईकोर्ट ने टीएमसी नेताओं को हाउस अरेस्ट का दिया था आदेश

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल के चर्चित नारदा स्टिंग मामले में अब सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका को वापस ले लिया है. सीबीआई की तरफ से कलकत्ता हाईकोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसमें हाईकोर्ट ने टीएमसी के दो मंत्रियों समेत चारों नेताओं को हाउस अरेस्ट में रखने की बात कही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीएमसी नेताओं के लिए राहत की खबर

यानी फिलहाल टीएमसी नेताओं के लिए ये एक बड़ी राहत की खबर है. अब फिलहाल नेताओं को हाउस अरेस्ट में ही रखा जाएगा. सीबीआई चाहती थी कि टीएमसी नेताओं को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाए. जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.

सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की इस याचिका को लेकर जस्टिस विनीत सरन और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने कहा कि, इस मामले को लेकर सभी तरह के दावे हाईकोर्ट में किए जाने चाहिए.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि नारदा मामले को लेकर पश्चिम बंगाल चुनाव नतीजों के बाद अचानक सीबीआई ने हरकत में आकर टीएमसी के दो मंत्रियों और दो अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद चारों को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. जमानत मिलते ही सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका लगाई, जिसके बाद हाईकोर्ट ने जमानत पर रोक लगाते हुए चारों टीएमसी नेताओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

0

जेल भेजे जाने के बाद दो टीएमसी नेताओं की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इसके बाद सभी गिरफ्तार नेताओं ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने चारों नेताओं को जेल की बजाय हाउस अरेस्ट में रखने की बात कही थी. जिसका सीबीआई ने विरोध किया और सुप्रीम कोर्ट में फैसले के खिलाफ याचिका दायर की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×