नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में सीबीआई ने शनिवार को मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों ही हिंदूवादी संगठन सनातन संस्था के सदस्य हैं. इनके नाम संजीव पुनालेकर और विक्रम भवे हैं. संजीव पेशे से वकील हैं और हिंदू विद्धिन्य परिषद के अध्यक्ष हैं जो कि सनातन संस्था का ही एक अनुसांगिक संगठन है. सीबीआई रविवार को कस्टडी के लिए इन दोनों को पुणे के एक कोर्ट में पेश करेगी.
संजीन पुनालेकर नरेंद्र दाभोलकर हत्या कांड में आरोपियों का भी वकील है. वहीं विक्रम भवे जो कि सनातन संस्था का सदस्य है वो साल 2008 के एक ब्लास्ट केस में दोषी है और जमानत पर बाहर है. विक्रम भवे पुनालेकर के ऑफिस में काम करता है.
सीबीआई मुंबई में संजीव पुनालेकर और उसके साथ काम करने वाले विक्रम भवे को पूछताछ कर रही थी. पूछताछ करने के बाद ही सीबीआई ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है. संजीव और विक्रम पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.
साल 2013 में हुई थी दाभोलकर की हत्या
समाज सेवी नरेंद्र दाभोलकर की हत्या 20 अगस्त 2013 को की गई थी. दाभोलकर रोज की तरह सुबह सैर करने गए थे जब उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि दाभोलकर हिंदू मान्यताओं में कुरीतियों और अंधविश्वास पर हमेशा मुखर होकर बात करते थे. जिस वजह से कट्टरपंथी हिंदू उनके खिलाफ हो गए. दाभोलकर हत्याकांड में सीबीआई पहले सचिन प्रकाशराव अंदुरे और हिंदू जन जागृति समित के सदस्य वीरेंद्र तावड़े को गिरफ्तार कर चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)