नानाजी देशमुख की जयंती पर हुए एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 'ग्राम संवाद ऐप' लॉन्च किया. इस ऐप के जरिए इस बात की निगरानी की जा जाएगी कि सरकार योजनाओं से गांवों का कितना फायदा हो रहा है. सरकारी योजनाओं को जिले के स्तर पर ठीक से लागू किया जा सके इसके लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया.
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य गांवों का विकास करना है, जब तक सही मायनों में गांवों का विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास अधूरा है.
पीएम ने कहा गांव के लोग छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. गांवों के विकास के लिए भारत सरकार अनेक कदम उठा रही है. गांव का आदमी भी शहरों वाली सुविधा चाहता है, अगर शहर में बिजली जगमगाती है, तो गांव में भी बिजली आनी चाहिए. शहर का बच्चा टेक्नॉलॉजी की शिक्षा पा रहा है, तो गांव के बच्चे को भी ये सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए.
हमारे देश में 18 हजार गांव ऐसे हैं, जो आज भी 18वीं शताब्दी में जी रहे हैं. 70 साल के बाद भी इन गांवों में बिजली के खंभे तक नहीं थे. हमारी सरकार पूरा प्रयास कर रही है, कि अब इन गांवों का भी अंधकार दूर हो. हमने 15 हजार गांवो में बिजली पहुंचाई है. इन गांवों में हम मुफ्त में बिजली दे रहे हैं.पीएम मोदी
2022 में किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य
पीएम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2022 में किसानों की आय को दोगुना करने का है. किसान की लागत कम और मुनाफा कम करना है. हमारे देश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है, अगर कोई कमी है तो वह सुशासन की है. लोकतंत्र तभी सफल है, जब जन भागीदारी से विकास हो और सरकार के साथ जनता का संवाद हो. ऐसा अनुभव रहा है कि जिन राज्यों में ज्यादा गरीबी है, वहां पर मनरेगा का काम कम हो रहा है. जिन राज्यों में सुशासन है, वहां मनरेगा का ज्यादा काम होता है.
ग्रामीण विकास के लिए सुशासन हमारी सरकार का मंत्र है और हम इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं. अब मोबाइल ऐप दिशा से हर व्यक्ति ऊपर तक अपनी बात पहुंचा सकता है. इसके माध्यम से समय सीमा के तहत काम की प्रगति को देखा जा सकता है, योजनाओं में सुधार किया जा सकता है और इसकी निगरानी की जा सकती है. इसके माध्यम से सांसदों को जोड़ा गया है जो जिला स्तर पर कार्य की प्रगति को देखते हैं.पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि देश में गरीबी भारत छोड़ो अभियान चलाया जा रहा है और 2022 तक इसको पाने की कोशिश होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)