ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST देश की अर्थव्यवस्था में ‘परिवर्तनकारी’ साबित होगा: PM

‘एक देश, एक बाजार, एक कर’ की स्थापना आम आदमी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी: PM

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जुलाई से लागू होने के लिए प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की तैयारियों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री ने कहा है कि जीएसटी देश की इकाॅनोमी में 'परिवर्तनकारी' साबित होगा.

उन्होंने कहा कि 'एक देश, एक बाजार, एक कर' की स्थापना आम आदमी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी.

एक जुलाई से जीएसटी को लागू करना, राजनीतिक दलों, बिजनेस और इंडस्ट्री जगत सहित सभी हितधारकों के मिल जुलकर की गई कोशिश का नतीजा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

साइबर सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

जीएसटी से संबंधित आईटी सिस्टम में साइबर सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश भी दिया.

अधिकारियों के साथ पीएम मोदी की ये समीक्षा बैठक करीब ढाई घंटे तक चली और इसमें केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, वित्त मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कैबिनेट सचिव ने हिस्सा लिया.

समीक्षा के साथ-साथ उन्होंने आईटी की तैयारियों, एचआर की तैयारियों, ट्रेनिंग और अधिकारियों को इसके प्रति संवेदनशील बनाए जाने, उठने वाले सवालों से निपटने वाली मशीनरी और इस पर निगरानी को लेकर तैयारियों का जायजा भी लिया.

इनपुट: IANS

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×