ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी? ट्विटर में कौन दमदार

क्या ट्विटर में एक्शन से नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी की लोकप्रियता का अंदाज मुमकिन है

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रैलियों, जनसभाओं से ज्यादा बड़ा राजनीतिक युद्ध का मैदान है ट्विटर. खासतौर पर 2014 के लोकसभा चुनाव ने राजनेताओं के प्रचार का तरीका भी बदल दिया और ये बदलाव इतना तेज और नाटकीय था कि वोटरों और नेताओं के बीच सीधे संवाद और संपर्क का नया तरीका बन गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तो रैलियां, जनसभाओं जैसे परंपरागत तरीके पीछे रह गए हैं और इसके मुकाबले राजनेताओं के पास अपने वोटर्स खास तौर पर युवाओं से जुड़ने रेडीमेड विकल्प है सोशल मीडिया. ये तरीका इतना असरदार है कि इसके लिए नेता वक्त देने और पैसा दोनों खर्च करने में संकोच नहीं कर रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी की जीत में तो सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक) और व्हाट्स एप जैसे प्लेटफॉर्म का बड़ा योगदान माना भी जाता है. इसकी सबसे बड़ी खूबी यही है कि पार्टियां सीधे वोटर से जुड़ने में कामयाब हो जाती हैं.

अब एक बार फिर लोकसभा आने वाले हैं. 2019 में भी लोकसभा चुनाव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़े जाएंगे. पीएम मोदी 2019 में दोबारा प्रधानमंत्री बनने को दौड़ में हैं और उनके मुकाबले होंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी. इसलिए ये जानना बहुत रोचक होगा कि पीएम मोदी और राहुल गांधी अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल कैसे करते हैं?

मोदी या राहुल, सोशल मीडिया में कौन आगे?

दोनों नेताओं के ट्विटर हैंडल में हुए सक्रियता के हिसाब एनालिटिक्स के जरिए इस बात का अंदाज लगाया जा सकता है कि इन दोनों नेताओं के ट्वीट से किस तरह के लोग जुड़ रहे हैं. इस रिसर्च के जरिए समझा जा सकता है कि लोगों का रुझान किस तरफ है. लेकिन लोकप्रियता और संपर्क का असली पैमाना सिर्फ एनालिसिस ही नहीं है. इसके लिए ये भी जानना जरूरी होगा कि जमीनी स्तर पर लोग क्या सोचते हैं?

इस तरह के आंकड़ों की रिसर्च में भी कुछ कमियां हो सकती हैं.पर मोटे तौर पर एक ट्रेंड तो नजर आता ही है.

क्या ट्विटर में एक्शन से नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी की लोकप्रियता का अंदाज मुमकिन है
क्या ट्विटर में एक्शन से नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी की लोकप्रियता का अंदाज मुमकिन है
क्या ट्विटर में एक्शन से नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी की लोकप्रियता का अंदाज मुमकिन है
क्या ट्विटर में एक्शन से नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी की लोकप्रियता का अंदाज मुमकिन है
0

ट्वीट के इस एनालिसिस में ईस्टर, रिपब्लिक डे, दिवाली जैसे त्योहारों के शुभकामना संदेश से लेकर अवॉर्ड जीतने वालों को बधाई संदेश और निधन पर शोक संदेश वाले ट्वीट भी शामिल हैं. इसके अलावा इसमें कम्प्यूटर वाले बॉट फॉलोअर्स या फर्जी प्रोफाइल वाले फॉलोअर जैसी मुश्किलें भी शामिल हैं जिन्हें वास्तविक फॉलोअर्स से अलग करना असंभव है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन सब बातों के अलावा इसमें कोई संदेह नहीं कि ट्विटर से मोदी और राहुल दोनों के युवा समर्थकों और लोकप्रियता के बारे में ठीक-ठाक अनुमान तो लगाया ही जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×