ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘चंदा मामा दूर के’ हैं आपके लिए, हमारा बॉलीवुड तो फौरन पहुंचाता है

शाहरुख ने तोड़े चांद-तारे, तो आशा पारेख ने वहां जाकर बसा लिया घर!

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

50 साल पहले, आज ही के दिन पहली बार पृथ्वी से चांद पर पहला मिशन- अपोलो 11 पहुंचा था. 20 जुलाई, 1969 को नासा का अपोलो 11 स्पेसफ्लाइट चांद पर पहुंची थी, और नील आर्मस्ट्रॉन्ग चांद पर चलने वाले पहले व्यक्ति बने थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नील आर्मस्ट्रॉन्ग और बज एल्ड्रिन को चांद पर पहुंचाने के लिए करीब 4 लाख लोग लग गए थे. इसमें इंजीनियर्स, कंप्यूटर प्रोग्रामर्स और सूट सिलने वाले लोग तक शामिल थे. सालों की मेहनत और स्पेस को काफी समय तक ऑब्जर्व करने के बाद ये मिशन लॉन्च किया गया था... लेकिन हमारे बॉलीवुड के लिए तो ये बाएं हाथ का काम है.

आओ तुम्हें चांद पर ले जाएं (जख्म)

यहां चांद पर जाकर घर बनाने की बात तो ऐसे हो रही है जैसे डॉल हाउस बनाना हो!

बॉलीवुड के डायलॉग्स से लेकर गानों को देख लीजिए, चांद-तारों को तोड़ कर लाने की बात तो ऐसे करते हैं जैसे बगीचे में पेड़ पर लटका हो. बस गए और ले आए!

चांद तारे तोड़ लाऊं (येस बॉस)

इस गाने में शाहरुख ने चांद-तारे तोड़कर लाने का ख्वाब देखते हैं.

0

मेरे सामने वाली खिड़की में (पड़ोसन)

चांद के वाकई टुकड़े होने पर क्या होगा, ये तो पता नहीं, लेकिन पड़ोसन फिल्म में ऐसा हो चुका है.

21 जुलाई को नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने पहली बार चांद पर कदम रखा था. उनके करीब 19 मिनट बाद बज एल्ड्रिन ने इसकी सतह पर उतरे थे.

चांद पर कदम रखने के बाद दोनों ने वहां अमेरिका का झंडा लहराया था और एक प्लेट लगाया था जिसपर लिखा था- पृथ्वी से आए लोग, चांद पर पहली बार कदम रखने वाले.

सूरज हुआ मध्यम, चांद जलने लगा (कभी खुशी कभी गम)

जिस दिन चांद जलने लगेगा, उस दिन भगवान ही बचाएगा!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंदा मामा सो गए (मुन्नाभाई एमबीबीएस)

चांद से रिश्तेदारी भी है! चंदा हर इंडियन के पसंदीदा मामा हैं.

अपोलो 11 को 16 जुलाई, 1969 में अमेरिका के फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था. इस मिशन के लिए नासा ने पृथ्वी के चारों ओर तीन एंटिना लगाए थे, एक स्पेन में एक ऑस्ट्रेलिया और एक कैलिफॉर्निया में.

चांद ने कुछ कहा (दिल तो पागल है)

और चांद से बातें तो सबसे कॉमन हैं.... मोहब्बत में पड़े प्रेमियों की अक्सर चांद से अपनी गुफ्तगू चलती है...!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा भी बॉलीवुड में चांद और चांदनी को लेकर कई गानें लिखे और गाए गए हैं, जिसमें कुछ फेमस गाने ये हैं:

गली में आज चांद निकला (जख्म)

चांद छुपा बादल में (हम दिल दे चुके सनम)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चांद सी महबूबा (हिमालय की गोद में)

चांद सिफारिश (फना)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×