नागरिकता कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन चल रहे हैं. दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर बेंगलुरु के बिलाल बाग में भी प्रदर्शन चल रहा है. यहां भी कई महिलाएं इस कानून के विरोध में पिछले कई दिनों से बैठी हैं. शुक्रवार को इन प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने यहां बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह पहुंचे. शाह ने यहां पहुंचकर सभी महिलाओं की हिम्मत की दाद दी और अपनी बात भी रखी.
नसीरुद्दीन शाह ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत भी की. उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर पहले कुछ महिलाओं से बात की और इसके बाद स्टेज पर जाकर भाषण दिया. अपने भाषण में उन्होंने इस नागरिकता कानून को लेकर अपनी राय भी रखी.
जहां नसीरुद्दीन शाह बिलाल बाग के प्रदर्शन में पहुंचे थे, वहीं बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप दिल्ली के शाहीन बाग गए. जहां उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संबोधित भी किया. इससे पहले वो जामिया भी गए थे. शाहीन बाग पहुंचकर कश्यप ने कहा कि “शाहीन बाग की दादियों में जितना प्यार है उतना तो कहीं नहीं देखा. और वहाँ की उम्दा बिरयानी भी खाई. उंगलियाँ तक चाटीं. मजा आ गया बस यही कहूंगा कि,शाहीन बाग़ जिंदाबाद.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)