महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार सुबह भारत में ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का नाम शामिल रहा. इस दौरान ट्विटर पर #NathuramGodse और #नाथूराम_गोडसे_अमर_रहे ट्रेंड करते दिखे.
इन दोनों हैशटैग के साथ जहां बहुत से यूजर्स ने कहा कि आज का दिन नाथूराम गोडसे की ‘बहादुरी’ को याद करने का दिन है, वहीं कुछ यूजर्स ने पूछा कि गांधी और गोडसे में से सही कौन था.
हालांकि, बहुत से ऐसे यूजर्स भी दिखे जिन्होंने गोडसे के खिलाफ इन हैशटैग का इस्तेमाल किया और महात्मा गांधी को याद किया. बता दें कि पहले भी गांधी की जयंती और उनकी पुण्यतिथि के मौके पर गोडसे का नाम ट्विटर टॉप ट्रेंड्स में रह चुका है.
30 जनवरी 1948 को हुई थी गांधी की हत्या
30 जनवरी 1948 की शाम को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. यह विडम्बना ही थी कि अहिंसा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने में अहम भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी खुद हिंसा का शिकार हुए.
वह उस दिन भी रोज की तरह शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे. उसी समय गोडसे ने उन्हें बहुत करीब से गोली मारी और साबरमती का संत ‘हे राम’ कहकर दुनिया से विदा हो गया.
अपने जीवनकाल में अपने विचारों और सिद्धांतों के कारण चर्चित रहे मोहनदास करमचंद गांधी का नाम उनकी मौत के बाद दुनियाभर में कहीं ज्यादा इज्जत और सम्मान से लिया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)