ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस को झटका, दो हफ्ते में खाली करना होगा हेराल्ड हाउस

दिल्ली हाई कोर्ट ने 2 हफ्ते के अंदर कांग्रेस को नेशनल हेराल्ड हाउस खाली करने का आदेश दिया है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेशनल हेराल्ड हाउस के मामले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 हफ्ते के अंदर कांग्रेस को नेशनल हेराल्ड हाउस खाली करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

कोर्ट के आदेश के मुताबिक, नेशनल हेराल्ड अखबार की मालिक कंपनी (AJL) को हेराल्ड हाउस खाली करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

22 नवंबर को कोर्ट ने सुरक्षित रखा था फैसला

22 नवंबर को नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग की लीज खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ AJL की याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. केंद्र सरकार ने लीज के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोपों के आधार पर हेराल्ड बिल्डिंग की लीज रद्द करने का फैसला किया था.

केंद्र सरकार की तरफ से नेशनल हेराल्ड हाउस को नोटिस दिया गया था कि वो बिल्डिंग खाली कर दे, क्योंकि जिस मकसद से सरकार ने उन्हें बिल्डिंग दी थी, वो काम वहां नहीं हो रहा है.

0

नेशनल हेराल्ड ने दी थी यह दलील

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने हाईकोर्ट में कहा था कि नियम के मुताबिक, नेशनल हेराल्ड हाउस में प्रिंटिंग का काम होना चाहिए, जबकि वहां काफी समय से ऐसा नहीं हो रहा है.

नेशनल हेराल्ड की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा, ''2008 से 2016 के बीच कंपनी की वित्तीय हालत ठीक नहीं थी. इसलिए पब्लिकेशन बंद करना पड़ा था.'' उन्होंने कहा कि वित्तीय हालत ठीक होने के बाद दोबारा अखबार का काम शुरू हुआ. इस समय यह अखबार हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंघवी ने बताया, ''न्यूज पेपर प्रिंटिंग का काम कहीं और होता है. समय के साथ साथ अखबार पढ़ने वाले लोगों की सोच भी बदली है. इस लिहाज से कंपनी ने इंटरनेट पर भी इसे प्रकाशित किया है.'' इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने नेशनल हेराल्ड के बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित हेराल्ड हाउस पर फैसला सुनाया. अपनी याचिका खारिज होने के बाद AJK को दो हफ्तों के अंदर हेराल्ड बिल्डिंग खाली करनी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×