नोटबंदी को लेकर देशभर में मची अफरा-तफरी और हमलावर होते विपक्ष के बीच पीएम मोदी ने अब जनता से राय मांगी है. पीएम मोदी ने नोटबंदी पर जनता के मन की बात जानने के लिए एक सर्वे शुरू किया है.
पीएम मोदी ने मंगलवार को सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि लोग नोटबंदी पर अपनी राय दें. पीएम ने लिखा है कि जनता नरेंद्र मोदी ऐप पर जाकर नोटबंदी पर अपनी राय दे सकती है. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस सर्वे में शामिल होने की अपील की है.
सर्वे में पूछे गए 10 सवाल
पीएम मोदी ने जनता से कहा है कि वह नोटबंदी के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दें. इस सर्वे में लोगों से 10 सवाल पूछे गए हैं.
- पुराने नोट बंद होने पर आप क्या सोचते हैं?
- क्या आप मानते हैं कि देश में कालाधन है?
- क्या आपको लगता है कि कालेधन, भ्रष्टाचार और आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में आपको परेशानी हो रही है?
- क्या आपको लगता है कि देश को भ्रष्टाचार और कालाधन से मुक्त होना चाहिए?
इस सर्वे में इसी तरह के 10 सवाल पूछे गए हैं और इन पर जनता की प्रतिक्रिया मांगी गई है. इसके अलावा जनता से सुझाव भी मांगे गए हैं.
ट्रैफिक बढ़ने से ऐप का सर्वर डाउन
नोटबंदी के ऐलान के बाद जिस तरह से बढ़ती भीड़ के साथ एटीएम बेकार हो गए, ठीक वैसे ही पीएम मोदी ने जब ऐप पर जनता से प्रतिक्रिया मांगी तो ऐप्लिकेशन पर ट्रैफिक इस कदर उमड़ा की सर्वर ही फेल हो गया.
सर्वे को लेकर किए गए पीएम मोदी के ट्वीट के साथ ही ऐप्लिकेशन पर ट्रैफिक इस कदर बढ़ा कि तकनीक जवाब दे गई.
सर्वे के बहाने ऐप से जुड़ेंगे नए लोग
NarendraModi.in पीएम नरेंद्र मोदी का निजी मोबाइल ऐप्लीकेशन है. फिलहाल यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में इस ऐप्लीकेशन के दस लाख डाउनलोड ही हुए हैं. लेकिन पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद एप्लीकेशन डाउनलोड करने वालों की संख्या बढ़ सकती है. साल की शुरुआत में बीजेपी अध्यक्ष ने प्रत्येक डिस्ट्रिक्ट यूनिट में नमो ऐप के कम से कम एक लाख डाउनलोज सुनिश्चित कराने को कहा था. बीजेपी का मानना है कि नमो ऐप के ज्यादा डाउनलोड्स से जनता तक पहुंचने में आसानी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)