नेशनल लेवल वेटलिफ्टर हिना उस्मानी उत्पीड़न से तंग आकर मजबूरन घर में कैद हो गई हैं. हिना ने आरोप लगाया है कि उन्हें परेशान करने वालों से छुटकारा दिलाने में पुलिस भी उनकी कोई मदद नहीं कर रही है.
परेशान होकर आगरा की इस महिला खिलाड़ी ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
दरअसल, हिना पर इलाके के कुछ लोग कमेंट करते थे. इस वजह से हिना के भाई से उन शोहदों का झगड़ा हो गया. झगड़ा करने वालों के खिलाफ आगरा के ही शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराना हिना के लिए जान की आफत बन गई है.
अारोप है कि 30 मई को हिना के भाई परवेज पर इलाके के दुकानदार संजय ने हमला कर दिया था. जब हिना अपनी मां के साथ मौके पर पहुंची तो मां के ऊपर भी हमला किया गया. दोनों के साथ आरोपियों ने गाली-गलौच भी की.
रोजाना उनके घर पर शोहदे आकर गाली-गलौच करने लगे जिसकी वजह से हिना ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है. उन्होंने अपनी प्रैक्टिस भी बंद कर दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)