ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में आर्मीचीफ से गले लगे सिद्धू,हिंदुस्तान में सियासत गरम

इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पाकिस्तान पहुंचे हैं सिद्धू

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अपने पुराने दोस्त इमरान खान के बुलावे पर पाकिस्तान में हैं. वह इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं. लेकिन यहां हुई एक मुलाकात ने सिद्धू की पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है. सिद्धू शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे, तो उनकी मुलाकात पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से हुई. देखते ही सिद्धू ने आर्मी चीफ को गले लगा लिया.

उधर, पाकिस्तान में सिद्धू आर्मी चीफ के गले लगे और इधर, हिंदुस्तान में उनकी पार्टी कांग्रेस के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई. सिद्धू के शपथ ग्रहण में शामिल होने पर बीजेपी पहले ही हमलावर थी. अब इस मुलाकात से बीजेपी के जुबानी हमले और तेज हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान आर्मी चीफ से गले मिले सिद्धू

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धू पाकिस्तान आर्मी चीफ से पहले पहुंच गए थे. यहां उन्होंने समारोह में आए तमाम पूर्व क्रिकेटरों और नामचीन लोगों से मुलाकात की.

इसी दौरान वहां पाकिस्तान आर्मी चीफ बाजवा पहुंचे. दोनों का जब आमना-सामना हुआ, तो सिद्धू ने बाजवा को आगे बढ़कर गले लगा लिया. इसके बाद दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे कुछ देर बातचीत करते रहे. कुछ ही देर में सिद्धू का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

पीओके प्रेसिडेंट के बगल में बैठे सिद्धू

इस समारोह में शामिल होने वाले सिद्धू का नाम एक और विवाद से भी जुड़ सकता है. शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धू पहली कतार में बैठे थे और उनके ठीक बगल में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के प्रेसिडेंट मसूद खान बैठे थे.

बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत को भारत मान्यता नहीं देता और उसे अपना हिस्सा बताता है. दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर लंबे वक्त से विवाद चल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×