पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर दिए गए एक बयान की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर कर दिया गया है. दरअसल सिद्धू के बयान पर लोग उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर किए जाने की मांग कर रहे थे. इन लोगों का कहना था कि वे अब 'द कपिल शर्मा शो' तभी देखेंगे, जब सिद्धू को उससे बाहर कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस शो में अब सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह नजर आएंगी.
क्या था नवजोत सिंह सिद्धू का बयान?
नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर कहा था, ''कुछ लोगों की करतूतों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते हो?''
इसके साथ ही कांग्रेस नेता सिद्धू ने कहा था, ''मेरे लिए हिंसा हमेशा निंदनीय है. मैं हमेशा अहिंसा में विश्वास रखता हूं. किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं है. मेरे लिए आगे बढ़ने के लिए अहिंसा सबसे प्रबल हथियार है.''
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर एक आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए. इस हमले में सीआरपीएफ के कई जवान घायल भी हुए हैं. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने इस हमले को अंजाम दिया.
लोग कर रहे थे सिद्धू को शो से बाहर करने की मांग
नवजोत सिंह सिद्धू के पुलवामा आतंकी हमले पर बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें 'द कपिल शर्मा' शो से बाहर किए जाने की मांग करने लगे थे. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, '' डियर सोनी टीवी, अगर आप अभी भी नवजोत सिंह सिद्धू को हमारे पसंदीदा शो #TKSS से नहीं हटाओगे तो हम इस शो का बॉयकॉट करने से हिचकेंगे नहीं.’’
सिद्धू को हटाने की मांग के साथ ट्विटर पर लोग #bycottkapilsharmashow के साथ ट्वीट करने लगे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)