पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्धघाटन समारोह में शामिल होने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू ने विदेश मंत्रालय से इजाजत मांगी है. पंजाब के पूर्व मंत्री ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को चिट्ठी लिखी है. सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी चिट्ठी लिखकर पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगी है.
सिद्धू ने अपने लेटर में लिखा कि पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें 9 नवंबर को होने वाले करतारपुर कॉरिडोर के उद्धघाटन समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है.
‘एक सिख के रूप में, इस ऐतिहासिक अवसर पर हमारे महान, गुरु बाबा नानक की आज्ञा का पालन करना और हमारी जड़ों से जुड़ना एक महान सम्मान होगा.’सिद्धू ने लेटर में लिखा
इमरान खान के निर्देश पर आया न्योता
पाकिस्तान ने 9 नवंबर को होने वाले करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को भी न्योता भेजा है. पाकिस्तान सीनेटर फैसल जावेद खान ने प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर सिद्धू से टेलीफोन पर बात की और उन्हें 9 नवंबर को पाकिस्तान आने का न्योता दिया था.
‘पाकिस्तान जाने के लिए राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सिद्धू के आमंत्रण स्वीकार करने पर 31 अक्टूबर को कहा था कि इसमें शामिल होने के लिए उन्हें सरकार से मंजूरी लेनी होगी. रवीश कुमार ने कहा था, 'जिन्हें पाकिस्तान बुलाना चाहते है, उन्हें राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी.'
पहले जत्थे में 575 भक्त होंगे शामिल
भारत ने करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले 575 भक्तों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, हरसिमरत कौर बादल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत पंजाब के कई सांसद और विधायक के नाम है. ये सभी लोग 9 नवंबर को करतारपुर साहिब जाने वाले पहले जत्थे में शामिल होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)