ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कालाबाजारी’ केस में नवनीत कालरा गिरफ्तार

कालरा के रेस्टोरेंट से कुछ दिन पहले 500 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त हुए थे 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी के बीच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की ‘जमाखोरी करने और उनकी कालाबाजारी करने’ के आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कालरा के तीन रेस्टोरेंट से कुछ दिन पहले 500 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त हुए थे और वह उसके बाद फरार था. बता दें कि COVID संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भारी मांग है.

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कालरा को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था. एक सत्र अदालत की ओर से राहत देने से इनकार किए जाने के बाद 13 मई देर शाम कालरा ने हाई कोर्ट का रुख किया था.

हाल में पुलिस की छापेमारी में कालरा के तीन रेस्टोरेंट- खाना चाचा, नेगा जू और टाउन हॉल- से 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए थे. इस मामले की जांच बाद में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई थी.

पुलिस ने दावा किया था कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को चीन से आयात किया गया था और 50 से 70 हजार रुपये में बेचा जा रहा था जबकि इनकी वास्तविक कीमत 16 से 22 हजार के बीच थी.

(PTI के इनपुट्स सहित)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×