दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी को लेकर गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन नवनीत कालरा को 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कोर्ट से नवनीत कालरा की 5 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी थी, जिसके बाद दिल्ली की साकेत कोर्ट ने उसे 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया. हालांकि सुनवाई के दौरान नवनीत कालरा के वकील ने इसका विरोध किया था.
रेस्टोरेंट में मिले थे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
बता दें कि नवनीत कालरा दिल्ली के खान मार्केट में स्थित मशहूर रेस्टोरेंट खान चाचा का मालिक है. लेकिन दूसरी लहर के दौरान जब पूरी दिल्ली में ऑक्सीजन की मारामारी थी, तब पुलिस ने नवनीत कालरा के रेस्टोरेंट से कई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किए थे. पुलिस का आरोप है कि कालरा इन्हें कई गुना ज्यादा कीमतों पर बेच रहा था. इसके बाद से ही नवनीत कालरा फरार चल रहा था, लेकिन 16 मई की देर रात उसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)