नौसेना दिवस पर तीनों सेनाध्यक्षों ने राजधानी दिल्ली स्थित इंडिया गेट पहुंचकर अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी है. अमर जवान ज्योति पर पहुंचकर सेना प्रमुख दलबीर सिंह, नौसेना प्रमुख सुनील लांबा और वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने पुष्प अर्पित कर अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी.
नौसेना दिवस पर नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने कहा, ‘नौसेना दिवस पर, मैं राष्ट्र को विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सेना हिंद महासागर में समुद्री हितों की रक्षा करने में पूरी तरह संभव और तैयार है.
PM मोदी ने भी दी नौसेना दिवस की बधाई
नौसेना दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर नौसेना को बधाई दी है.
ये है 1971 और नौसेना दिवस का कनेक्शन
चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाने के पीछे इसका गौरवमयी इतिहास है. साल 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध को जीतने में भारतीय नौसेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. तीन दिसंबर को भारतीय सेना ने पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में पाक के खिलाफ युद्ध की शुरुआत की थी.
'ऑपरेशन ट्राइडेंट' के तहत चार दिसंबर साल 1971 को भारतीय नौसेना ने कराची नौसेना के अड्डे पर पहली बार जहाज से मार करने वाली एंटी शिप मिसाइल से हमला किया था. इस हमले में भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के तीन जहाज नष्ट कर दिए थे. इसी ऑपरेशन को जीतने की खुशी में चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)