ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाब मलिक का आरोप-अनिल देशमुख की तरह फंसाने के लिए मेरी जासूसी हो रही है

Nawab Malik ने कहा कि जब से आर्यन खान का मामला शुरू हुआ तब से मेरे घर-दफ्तर की कुछ लोग जानकारी जुटाने में लगे हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) अब खुद को लेकर जासूसी की बात कही है.

नवाब मलिक ने आरोप लगाए हैं कि उनके घर और परिवार के लोगों की जासूसी की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश हो रही है, जिसके सबूत मेरे हाथ लगे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की तरह मुझे झूठे केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है. मैं इस जांच के लिए सीपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिकायत करूंगा.

नवाब मलिक ने कहा,

जब से आर्यन खान का मामला शुरू हुआ और हमने कुछ गलत कामों को लेके आवाज उठाना शुरू किया तब से मेरे घर-दफ्तर से लेकर नाती-पोते के स्कूल तक की कुछ लोग जानकारी जुटाने में लगे हैं. जब में विदेश दौरे पर था तब हमारे कुछ कार्यकर्ताओं ने दो लोगों को गाड़ी में कैमरा से फोटो खींचते हुए पकड़ा था. उनका पीछा कर उन्हें पकड़ा तो उनका कहना था कि हम डर की वजह से भागे

नवाब मलिक ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं और कहा है कि अगर कोई इन लोगों को पहचानता है तो मुझे इनकी जानकारी दें. फोटो में उन्होंने रेकी करने आई गाड़ी का नंबर प्लेट दिखाया है.

नवाब मलिक ने कहा, "गाड़ी का चालक पिछले दो महीनों से कू हैंडल पर मेरे खिलाफ पोस्ट कर रहा था. हमारे लोग जब सबूत और कागजात निकालने जाते हैं तो इस व्यक्ति को उन्होंने कई बार देखा है. इसकी शिकायत हम मुंबई पुलिस आयुक्त को देने वाला हूं.

नवाब मलिक ने अनिल देशमुख का किया जिक्र

नवाब मलिक ने कहा, "जो खेल अनिल देशमुख के साथ हुआ वहीं मेरे साथ खेलने की कोशिश हो रही है. मुझे कई झूठे केस में फंसाने की कोशिश हो रही है. इस बारे में भी जानकारी मेरे पास आई है, जो में मंबई पुलिस आयुक्त को सौंपने वाला हूं. कुछ केंद्रीय अधिकारियों के वॉट्सएप चैट्स मेरे हाथ लगे हैं. जिसमें मेरे खिलाफ झूठी जानकारी देकर मुझे फंसाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. इस बारे के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी शिकायत करनेवाला हूं कि किस तरह से उनके अधिकारी राज्य के एक मंत्री के खिलाफ काम कर रहे है."

बता दें कि नवाब मलिक लगातार NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनके परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आरोप लगा रहे हैं. इसी दौरान गुरुवार, 25 नवंबर को महाराष्ट्र सरकार नवाब मलिक ने बॉम्बे हाईकोर्ट को आश्वासन दिया कि अगली सुनवाई तक, वो NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी फैमली से संबंधित ट्वीट और कोई भी पब्लिक स्टेटमेंट नहीं देंगे.

समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर थी कि उनके परिवार पर एनसीपी नेता नवाब मलिक द्वारा बयानबाजी न की जाए. जिसके बाद कोर्ट ने नवाब मलिक को ये निर्देश दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×