पद से हटने के 9 महीने बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मुंबई हमलों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. शरीफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुंबई हमलों के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है. ये पहली बार है जब पाकिस्तान की तरफ से ये बात कबूली गई है.
पाकिस्तान के अखबार द डॉन से बात करते हुए नवाज शरीफ ने पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के सक्रिय होने की बात कबूली और साफ इशारा किया कि पाकिस्तान अगर चाहता तो मुंबई हमले को रोका जा सकता था.
पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन एक्टिव हैं. हम मानते हैं उनकी गतिविधियों में सरकार का हाथ नहीं होता, लेकिन क्या हम उन्हे बॉर्डर पार कर मुंबई में 150 लोगों को मारने दे सकते हैं? क्यों हम उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकते.मुंबई 26/11 अटैक पर नवाज शरीफ
शरीफ फिलहाल भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं, पिछले साल पनामा पेपर्स में नाम आने के बाद उन्हें अदालत ने आयोग्य घोषित कर दिया था जिसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
10 साल बाद हुए इस खुलासे ने एक बार फिर पाकिस्तान पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें कि पाकिस्तान इस बात से हमेशा इनकार करता रहा है कि 2008 के मुंबई हमलों में पाकिस्तान का हाथ था.
भारत के आरोप
भारत लंबे समय से आरोप लगाता रहा है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ही 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर आतंकी हमला किया था जिसमें 150 से ज्यादा लोग मरे थे. हथियारों और ग्रेनेड से लैस 10 आतंकीयों ने भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में घुस कर कई जगहों पर हमला किया था जिसमें मशहूर ताज महल होटल भी शामिल है. तीन दिन तक सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के बाद 9 आतंकियों को मारा गया और एक जिंदा पकड़ा गया था. भारत लगातार पाकिस्तान से आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा है.
ये भी पढ़ें -क्या नवाज शरीफ ने 5 अरब डॉलर भारत भेजे? पाकिस्तान में जांच शुरू
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)