भारत सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान पर दुनिया की आंखों में धूल झोंकने का आरोप लगाया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान के तमाम दावों को खारिज किया है. कुमार ने कहा कि अगर पाक पीएम 'नया पाकिस्तान' होने का दावा करते हैं, तो उन्हें आतंकवाद के खिलाफ 'नया एक्शन' भी लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार झूठ फैलाने का काम कर रहा है, जबकि उसे भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की बात मानकर आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
वीडियो: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस
ADVERTISEMENTREMOVE AD
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?
- पाकिस्तान लगातार झूठ फैला रहा है कि उसने हमारे एक नहीं बल्कि दो फाइटर जेट मार गिराए हैं. पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसके पास इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी है. अगर पाकिस्तान के पास सबूत हैं, तो वह उन्हें मीडिया के सामने क्यों नहीं लाता?
- हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पाकिस्तान की असफल कोशिश के दौरान हमने केवल एक विमान खोया
- अगर पाकिस्तान 'नया पाकिस्तान' होने का दावा करता है, तो उसे आतंक के खिलाफ 'नया एक्शन' भी लेना चाहिए
- हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में एफ-16 का इस्तेमाल किया है
- हमने अमेरिका से कहा है कि वह इस बात की जांच करे कि भारत के खिलाफ एफ-16 का इस्तेमाल कर पाकिस्तान ने नियम और शर्तों का उल्लंघन तो नहीं किया है
- हम आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखेंगे, हमारी सेना सतर्क रहेगी
- पुलवामा आतंकी हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत के साथ खड़ा है
- पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह बिना किसी बाधा के अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं
- पाकिस्तान को उसकी सरजमीं पर सक्रिय आतंकवादी समूहों के खिलाफ विश्वसनीय, सत्यापित और निरंतर कार्रवाई करनी चाहिए
- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान अब भी पुलवामा हमले को जैश-ए-मोहम्मद द्वारा अंजाम दिए जाने की बात को नकार रहा है जबकि जैश ने खुद इस हमले की जिम्मेदारी ली है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: विदेश मंत्रालय पाकिस्तान Pakistan
Published: