ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन दूसरे के फील्ड पर बोलने से पहले सावधानी बरतें- शरद पवार

सचिन तेंदुलकर ने विदेशी हस्तियों के किसान आंदोलन पर किए ट्वीट्स को लेकर किया था रिएक्ट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लेकर बयान दिया है. उन्होंने सचिन को सलाह देते हुए कहा है कि वो जब भी वो किसी और मुद्दे पर बोलते हैं तो उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने विदेशी हस्तियों के किसान आंदोलन को समर्थन करने को लेकर ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने उन लोगों का विरोध किया था, जो भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर बात कर रहे थे. अब इसी ट्वीट को लेकर पवार ने सचिन को जवाब दिया है.

पवार ने सचिन को लेकर कहा कि कई लोगों ने (इंडियन सेलिब्रिटीज) इस मुद्दे को लेकर साफ तौर पर अपना स्टैंड रखा, लेकिन मैं सचिन तेंदुलकर को सलाह देना चाहूंगा कि वो दूसरे फील्ड को लेकर बयान देने को लेकर सावधानी बरतें. 

क्या बोले थे सचिन?

दरअसल हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना, क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग समेत कई विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किए. जिसमें उन्होंने किसानों और आंदोलन का समर्थन किया. इसके तुरंत बाद इंडियन सेलिब्रिटीज ने मोर्चा संभाला और सरकार के पक्ष में कई ट्वीट किए. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने भी इसे लेकर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, भारत की संप्रभुता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता था, बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं, लेकिन प्रतिभागी नहीं हो सकतीं. भारतीय लोग देश को जानते हैं और उन्हें ही भारत के लिए फैसला लेना चाहिए. आइए एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रहें.

सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने उनकी आलोचना की और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. इसके बाद सचिन के फैंस ने भी मोर्चा संभाला और उनके समर्थन में हैशटैग चलाए. महाराष्ट्र में इस मामले को लेकर सियासत भी देखने को मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×