ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरद पवार की तबीयत हुई खराब, सर्जरी के लिए अस्पताल में होंगे भर्ती

पेट में दर्द के कारण शरद पवार थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे, इसलिए उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार की अचानक तबियत खराब हो गई है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. एनसीपी नेता नवाब मलिक के मुताबिक, शरद पवार को पेट दर्द की शिकायत के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में लाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाब मलिक ने कहा,

हमारी पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार साहब कल शाम अपने पेट में दर्द के कारण थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे और इसलिए उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद यह पता चला कि उनके गॉलब्लेडर में समस्या है. उन्हें 31 मार्च 2021 को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी.

नवाब मलिक ने बताया कि उन्हें एंडोस्कोपी और सर्जरी होगी. ऐसे में एनसीपी प्रमुख के सभी कार्यक्रम अगले नोटिस तक रद्द कर दिए गए हैं. इसके साथ ही मलिक ने यह जानकारी भी दी कि हॉस्पिटल की तरफ से सलाह के बाद शरद पवार को रक्त-पतला करने वाली दवाओं को रोक दिया गया है.

0

बता दें कि शनिवार को शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ कथित मुलाकात की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई थी. हालांकि जब 28 मार्च को अमित शाह से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'हर बात सार्वजानिक करना जरूरी नहीं है.’ वहीं एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ऐसी किसी भी मुलाकात से इनकार किया है.

लेकिन देखा जाए तो अमित शाह ने न सीधे तौर पर मुलाकात से इनकार किया है और न ही उसे स्वीकार किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×