ADVERTISEMENTREMOVE AD

7 मंत्री नहीं पहुंचे सदन, जिनको आज देना था जवाब- NCP सांसद मेनन

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 8 मार्च से ही शुरू हुआ है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद मजीद मेनन ने आरोप लगाया है कि बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले ही दिन 'जिन केंद्रीय मंत्रियों को सदन के पटल पर जो जवाबी कागजात रखने थे, ऐसे सभी 7 केंद्रीय मंत्री अनुपस्थित रहे हैं.' इसके अलावा राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति ने भी सांसदों से निवेदन किया है कि वो संसद की कार्यवाही में शामिल हों, संसद के नियम-कायदों, प्रणालियों को सीखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 8 मार्च से ही शुरू हुआ है. पहले ही दिन एनसीपी के राज्यसभा सांसद मजीद मेनन ने केंद्रीय मंत्रियों की गैरहाजिरी को लेकर ट्विटर पर लिखा है.
मजीद मेनन ने आरोप लगाया कि सभी 7 केंद्रीय मंत्री जिनका नाम सदन के पटल पर दर्ज था और उनको उससे जुड़े कागजात पटल पर रखने थे, वो कार्यवाही से गैर-हाजिर रहे हैं.

गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी सांसदों की उपस्थिति चिंताजनक: उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू ने 4 मार्च को कहा कि संसदीय बैठकों में गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी सांसदों की अनुपस्थित चिंता का विषय है. संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि अन्य पार्टियों की उपस्थिति पिछले साल 40% से गिरकर 27% पर आ गई है. वहीं सभी बैठकों में कुल उपस्थिति को देखें तो ये 48% से गिरकर 42% पर आ गई हैं.

0

सदन की कार्यवाही में शामिल हों सांसद: नायडू

उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि सांसद राष्ट्रीय राजधानी में रहने के बावजूद सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होते हैं. नायडू ने सांसदों को सलाह दी कि 'पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी में जाने से ज्ञान बढ़ेगा. सदन में उपस्थित रहने से संसदीय कार्यवाहियों को सीखने, समझने का मौका मिलेगा. मैं चाहूंगा कि आप पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी जाएं और सदन की कार्यवाही में शामिल हों.'

पीएम मोदी भी 2019 में पार्टी के नेताओं की संसद में गैरहाजिरी पर क्लास लगा चुके हैं. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में तब पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को संदेश देते हुए कहा था कि पार्टी सांसदों की हाजिरी पर करीब से नजर रख रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×