ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुदकुशी से मौतों में सबसे ज्यादा मजदूर,2020 में हालत बिगड़ने का डर

खुदकुशी से मौत: 2019 में किसानों और कारोबारियों की संख्या बढ़ गई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़े बता रहे हैं कि 2019 में खुदकुशी से मरने वाले कुल लोगों में सबसे ज्यादा तादाद दिहाड़ी मजदूरों की थी. उसके बाद नंबर आता है हाउस वाइफ्स का. 2019 के जारी आंकड़ों के मुताबिक किसानों और कारोबारियों ने भी ज्यादा खुदकुशी की. चिंता की बात है कि लॉकडाउन, मंदी के कारण 2020 में हालत और खराब होने की आशंका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे पहले आपको कुल सुसाइड मामलों की जानकारी देते हैं, कि कैसे पिछले कुछ सालों में सुसाइड तेजी से बढ़े हैं. जहां साल 2015 में भारत में कुल 1,33,623 लोगों ने सुसाइड किया था, वहीं इसके अगले साल यानी 2016 में ये संख्या थोड़ी कम होकर 1,31,008 हो गई थी. इसके बाद 2017 में फिर से सुसाइड केस कम हुए और इस साल कुल 1,29,887 लोगों ने किसी न किसी वजह से खुदकुशी कर ली.

लेकिन इसके बाद सुसाइड मामलों का ये आंकड़ा लगातार बढ़ता चला गया. साल 2018 में कुल सुसाइड केस बढ़कर 1,34,516 तक पहुंच गए. यानी ये पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा सुसाइड थे. लेकिन इसके बाद पिछले साल यानी 2019 में सुसाइड मामलों में बड़ा उछाल आया और देश में कुल 1,39,123 लोगों ने खुदकुशी की.
खुदकुशी से मौत: 2019 में किसानों और कारोबारियों की संख्या बढ़ गई

सुसाइड मामलों में राज्यों का हाल

साल 2019 में सबसे ज्यादा सुसाइड महाराष्ट्र में हुए हैं. यहां कुल 18,916 लोगों ने सुसाइड किया. इसके बाद तमिलनाडु में 13,493 सुसाइड हुए. वहीं तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल रहा, जहां पिछले साल 12,665 लोगों ने अपनी जान दी. मध्य प्रदेश में 12,457 लोगों ने और इसके बाद कर्नाटक में 11,288 लोगों ने सुसाइड किया.

खुदकुशी से मौत: 2019 में किसानों और कारोबारियों की संख्या बढ़ गई

रोज कमाकर पेट पालने वालों ने की सबसे ज्यादा आत्महत्या

लेकिन अगर पूरे आंकडों पर नजर डालें तो 2019 में सबसे ज्यादा सुसाइड दिहाड़ी मजदूरों ने किए हैं. कुल सुसाइड मामलों में से सबसे ज्यादा 23.4 फीसदी सुसाइड डेली वेज पर काम करने वाले लोगों के हैं. पिछले साल पुरुषों के कुल आत्महत्या के मामले 97,613 थे, लेकिन इनमें से 29,092 सुसाइड दिहाड़ी मजदूरों के थे. या ऐसे लोगों के थे जो रोजाना कमाकर अपना घर चलाते हैं. वहीं कुल 11,599 बेरोजगारों ने इस साल आत्महत्या की.

खुदकुशी से मौत: 2019 में किसानों और कारोबारियों की संख्या बढ़ गई

एनसीआरबी ने अपने डेटा में ये भी बताया है कि पिछले साल देश में कितने सेल्फ एंप्लॉयड लोगों ने सुसाइड किया. खुद का बिजनेस करने वाले लोगों में कुल 16,098 लोगों ने सुसाइड किया. जो कि कुल सुसाइड (1,39,123) का 11.6 फीसदी है. इनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 14.2 फीसदी, तमिलनाडु में 11.7 फीसदी, कर्नाटक में 9.7 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 8.2 और मध्य प्रदेश में 7.8 फीसदी सेल्फ एंप्लॉयड लोगों ने सुसाइड किया. वहीं अगर इस आंकड़े की तुलना इससे पिछले साल यानी 2018 के आंकड़ों से करें तो इसमें काफी ज्यादा उछाल आया है. 2018 में कुल 13,149 सेल्फ एंप्लॉयड लोगों ने सुसाइड किया था.

खुदकुशी से मौत: 2019 में किसानों और कारोबारियों की संख्या बढ़ गई

किसान आत्महत्या में भी बढ़ोतरी

हर दूसरे दिन अखबार के किसी कोने में या फिर न्यूज चैनल के नीचे चलने वाली पतली सी पट्टी में आपको किसानों की आत्महत्या की खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि देश का किसान लगातार कमजोर होता जा रहा है, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि एनसीआरबी के आंकड़े बता रहे हैं. साल 2018 में कुल 5763 किसानों ने आत्महत्या की थी, जबकि 4,586 कृषि मजदूरों ने खुद अपनी जान ले ली. वहीं इसके एक साल बाद ये आंकड़ा बढ़ गया, 2019 में कुल 5,957 किसानों ने आत्महत्या की, वहीं खेतों में काम करने वाले 4324 मजदूरों ने भी खुदकुशी कर ली. जो कि कुल सुसाइड मामलों का 7.4 फीसदी है.

खुदकुशी से मौत: 2019 में किसानों और कारोबारियों की संख्या बढ़ गई
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना काल के बाद क्या होगा हाल?

अब तक हमने जिन भी सुसाइड केस की बात की वो पिछले कुछ सालों के हैं, यानी कोरोना काल से पहले के सुसाइड केस हैं. लेकिन मार्च 2020 के बाद भारत में अचानक सुसाइड करने वालों की तादात बहुत ज्यादा बढ़ गई. हर तरफ से ऐसी खबरें सामने आने लगीं. जिसके बाद अब एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना और लॉकडाउन के कारण हालात काफी बुरे हो सकते हैं. भारत में आत्महत्याओं की संख्या में एक बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. इस दौरान हर वर्ग के लोगों के सुसाइड की खबरें सामने आईं, फिर चाहे वो लॉकडाउन में अपना सब कुछ गंवाने वाले दिहाड़ी मजदूर हों, बैंक का लोन और नुकसान झेलने वाले किसान हों या फिर बेरोजगारी की मार झेल रहे फिल्मी जगत के सितारे और युवा हों, हर तरफ यही छाया रहा. इसीलिए जब 2020 के आंकड़े जारी होंगे तो वो काफी चौंकाने वाले हो सकते हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

ILS में सेंटर ऑफ मेंटल हेल्थ, लॉ एंड पॉलिसी के डायरेक्टर डॉ सौमित्र पठारे ने क्विंट से बात करते हुए बताया कि जितने भी सुसाइड केस सामने आए हैं उनमें से ज्यादातर ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें कोई भी मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम नहीं थी. यानी उन्होंने किसी और कारण से अपनी जान ली. उन्होंने कहा, "लोगों ने पहले कहा कि शराब की दुकानें बंद होने के कारण ऐसा हुआ है, इसके बाद चार हफ्ते के लंबे लॉकडाउन को वजह बताया गया, फिर कहा गया कि खुद को और परिवार को कोरोना होने के डर से लोग आत्महत्या कर रहे हैं. लेकिन इसके बाद लॉकडाउन के आखिर में हमने देखा कि लोग घरों में खाना नहीं होने के चलते, पैसों की कमी और बेरोजगारी के चलते आत्महत्या कर रहे हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×