ADVERTISEMENTREMOVE AD

NCRB का डेटा जारी, मॉब लिंचिंग-धार्मिक हत्याओं जैसे मामले गायब

एनसीआरबी के डेटा से आखिरी समय पर गायब हो गए लिंचिंग के आंकड़े

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सरकार ने अपराध के आंकड़े जारी कर दिए हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) ने अपना डेटा जारी किया है. जिसमें लगभग सभी तरह के अपराधों का ब्यौरा दिया गया है. लेकिन क्राइम के इन आंकड़ों में लिंचिंग, धर्म के नाम पर हत्या और खाप पंचायतों के फैसले पर दी गई मौत के आंकड़े शामिल नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जब आंकड़े जुटाए जा रहे थे तो लिंचिंग, खाप पंचायत और धार्मिक हत्याएं भी इसमें शामिल थीं. इसे भी एक सब हेड बनाया गया था. लेकिन जब आंकड़े जारी हुए थे इन सभी को लिस्ट से हटा दिया गया. इस रिपोर्ट में बताया गया है-

एनसीआरबी के पूर्व डायरेक्टर ईश कुमार की देखरेख में क्राइम के सभी आंकड़े जुटाए गए थे. उनके ही नेतृत्व में मॉब लिंचिंग और धार्मिक कारणों से की गई हत्याओं को इसमें जोड़ दिया गया था. लेकिन हैरानी की बात है कि जब आंकड़े जारी किए गए तो ऐसे क्राइम का रिकॉर्ड गायब पाया गया.

बताया गया है कि लिंचिंग जैसे मामलों का डेटा पूरी तरह से तैयार था. साल 2016 से ही इसके आंकड़े जुटाने शुरू कर दिए गए थे. आंकड़ों को कलेक्ट करने वाली टीम से एक अधिकारी ने बताया कि सिर्फ टॉप अधिकारी ही इस बारे में जानते हैं कि इस डेटा को आखिर क्यों जारी नहीं किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्य सरकारों के खिलाफ अपराध बढ़े

एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य सरकारों के खिलाफ किए गए अपराधों में भारी बढ़ोतरी हुई हुई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐसे अपराधों में 2016 के मुकाबले 30 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. इस केटेगरी में राजद्रोह, पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने जैसे अपराध शामिल हैं. साल 2016 में ऐसे 6986 मामले सामने आए थे, जबकि एक साल बाद ऐसे 9013 मामले सामने आए.

ऐसे अपराधों में सबसे पहले नंबर पर हरियाणा है. जहां 2576 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है. यूपी में राज्य सरकार के खिलाफ अपराध के 2055 मामले सामने आए. इन दोनों ही राज्यों में पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने जैसे मामले सबसे ज्यादा हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजद्रोह के सबसे ज्यादा मामले असम में दर्ज किए गए हैं. यहां राजद्रोह के 19 मामले दर्ज हुए. वहीं हरियाणा में ऐसे 13 मामले दर्ज किए गए हैं. हैरानी की बात है कि जम्मू-कश्मीर में सिर्फ एक राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ है.

एंटी नेशनल एलिमेंट्स की नई कैटेगरी

एनसीआरबी के नए डेटा में एंटी नेशनल एलिमेंट्स की एक नई कैटेगरी जोड़ी गई है. जिसमें बताया गया है कि सबसे ज्यादा ऐसे काम लेफ्ट विंग चरमपंथियों ने किए. उन पर 652 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर नॉर्थ ईस्ट के विद्रोही शामिल हैं. इन पर 421 मामले दर्ज हैं. तीसरे नंबर पर आतंकी और जिहादी हैं. ऐसे 371 मामले दर्ज किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनमें से सबसे ज्यादा हत्याओं के मामले लेफ्ट विंग चरमपंथियों पर दर्ज हैं. इन चरमपंथियों ने 82 हत्याएं की हैं. जिनमें से 72 हत्याएं छत्तीसगढ़ में कई गई हैं. इसके बाद आतंकियों ने 36 हत्याओं को अंजाम दिया है. जिसमें 34 सिर्फ जम्मू-कश्मीर में की गई हैं. वहीं नॉर्थ ईस्ट विद्रोही संगठनों पर 10 हत्या के मामले दर्ज हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×