ADVERTISEMENTREMOVE AD

NCRB DATA: SC/ST के खिलाफ पिछले साल के मुकाबले क्राइम ज्यादा

NCRB रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2021 के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 4,28,278 मामले दर्ज किए गए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 2021 में हर दिन दो नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया.

दिल्ली में ही 2021 में महिलाओं के खिलाफ क्राइम के 13,892 मामले दर्ज किए गए. जो कि 2020 की तुलना में 40 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी है. 2020 में यह आंकड़ा 9,782 था.

इस बीच भारत में 2021 के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 4,28,278 मामले दर्ज किए गए. जो 2020 (3,71,503 मामले) की तुलना में 15.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को दिखाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SC/ST के खिलाफ बढ़ा क्राइम  

एनसीआरबी (NCRB) की रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना राज्य में पिछले साल 2020 में 50,291 की तुलना में 2021 में अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) और अनुसूचित जनजाति (Schedule Tribe) (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत कुल 50,900 मामले दर्ज किए गए है.

यह इन दोनों कम्युनिटी के लोगों के खिलाफ क्राइम में 1.2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है. 54.3 लाख के करीब आबादी के साथ, एसटी वर्ग के तहत 32.6 की कुल अपराध दर दर्ज की गई थी और राज्य में 75.5 प्रतिशत मामलों में आरोप पत्र दायर किए गए थे.

एससी कैटेगरी के तहत हत्याओं में 46 मामले, हत्या के प्रयास के 35 मामले, 263 साधारण चोट और नौ गंभीर चोटों के मामले थे. एससी महिलाओं की संख्या 98 थी, जबकि 2021 में यौन उत्पीड़न के 16 मामले और महिलाओं के अपमान के 21 मामले दर्ज किए गए थे. इसी तरह, एससी श्रेणी के तहत अपहरण के 12 मामले दर्ज किए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×