ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी और उत्तराखंड के पूर्व CM एन डी तिवारी नहीं रहे 

यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे, दिल्ली के साकेत में मौजूद मैक्स हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांसें ली. कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • तीन बार रह चुके हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (1976–77, 1984–85, 1988–89)
  • 1986 में प्रधानमंत्री राजीव गांधी की कैबिनेट में विदेश मंत्री बने
  • 2002 में उत्तराखंड राज्य बनने के बाद वह 2002 से 2007 तक उत्तराखंड के भी सीएम रह चुके हैं.
  • 2007 से 2009 के बीच उन्हें आंध्र प्रदेश का गवर्नर भी बनाया गया
  • 2009 में एक सेक्स स्कैंडल में नाम आने के बाद गवर्नर पद से इस्तीफा देना पड़ा
0

साल 2008 में विवादों में आए थे

साल 2008 में एन डी तिवारी ने रोहित शेखर को अपना बेटा मानने से ही इनकार कर दिया था. फिर रोहित शेखर ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर दावा किया था कि एन डी तिवारी ही उनके बायोलॉजिकल पिता हैं, लेकिन तिवारी लगातार इस बात नकारते रहे थे.

2009 में अदालत ने मामले की सुनवाई की और तिवारी को यह आदेश दिया कि वह डीएनए टेस्ट के लिए अपने खून का सैंपल दें. 2011 में कोर्ट की निगरानी में एनडी तिवारी को जांच के लिए अपना खून देना पड़ा था. जांच हैदराबाद के सेंटर फोर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायएग्नोस्टिक्स में हुई थी. ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट अदालत को सौंप दी थी.

डीएनए रिपोर्ट में यह साफ हो गया कि एन डी तिवारी ही रोहित शेखर के बायोलॉजिकल पिता और उज्ज्वला शर्मा उनकी बायोलॉजिकल मां है. कोर्ट और डीएनए रिपोर्ट के बाद एक समारोह में एनडी तिवारी ने बेटे रोहित और उज्ज्वला को पत्नी माना था और बाद में उज्ज्वला शर्मा से शादी भी की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×