ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPA राज में लगा था 21 चैनलों पर बैन: वैंकेया नायडू

राहुल गांधी के जोरदार हमले के बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि यूपीए काल में 21 चैनलों पर बैन लगाया जा चुका है. राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अध्यक्षता करते हुए बीजेपी पर न्यूज चैनलों की आवाज दबाने का आरोप लगाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकतंत्र सबसे अच्छे दौर में - नायडू

बीजेपी नेता वेंकैया नायडू ने कांग्रेस के सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र इस समय अपने सबसे शानदार दौर में है और समाज का हर व्यक्ति सरकार के कामों पर अपनी बात रख सकता है.

यूपीए राज में बंद हुए थे 21 मिडनाइट मसाला चैनल - नायडू

नायडू ने कहा है कि एक कार्टून के लिए किसी कलाकार को जेल की सलाखों के पीछे डालने वाले लोग चैनलों पर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि यूपीए राज में 21 चैनलों पर बैन लगाया गया था और इनमें से कुछ मिडनाइट मसाला पेश कर रहे थे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सीडब्ल्युसी की मीटिंग में बीजेपी को एनडीटीवी बैन मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×